IPL 2021 MI vs PBKS: मैच के बीच अंपायर पर भड़के मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, दिखाया गुस्सा, देखें वीडियो
रोहित शर्मा (Photo credits: Twitter)

चेन्नई: शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. आईपीएल (IPL) के 17वें मुकाबले में पंजाब ने मुंबई को 9 विकेट से हराया. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 52 गेंदों पर 63 रन बनाए.   PBKS vs MI 17th IPL Match 2021: रोहित शर्मा का शानदार अर्धशतक, मुंबई ने पंजाब को दिया 132 रन का लक्ष्य

इस दौरान अपनी इस पारी में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा अंपायर के एक फैसले से नाखुश दिखे और उनका गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था. रोहित ने गुस्से में कुछ कहा और अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए DRS लिया. उनकी इस हरकत पर फैन्स ने ट्विटर पर इस वीडियो को वायरल कर दिया और फैंस ने इस वीडियो पर रिएक्ट भी किया.

बता दें कि मुंबई की पारी में पंजाब के गेंदबाज मोइजेस हेनरिक्स के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने लेग साइड पर फ्लिक करने की कोशिश की. लेकिन गेंद बल्ले को छुए बिना विकेटकीपर केएल राहुल के दस्ताने में गई और राहुल ने आउट की अपील. अंपायर शमसुद्दीन ने अपील पर सहमति जताते हुए रोहित को आउट करार दिया. रोहित शर्मा अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे और वह गुस्से में उनकी तरफ देखे. रोहित ने अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए डीआरएस लिया. रिप्ले में दिखा कि रोहित शर्मा सही थे. बल्ले और गेंद का संपर्क नहीं हुआ था. थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को पलटते हुए रोहित को नॉट आउट करार दिया.

रोहित शर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारी के बावजूद मुंबई को हार का सामना करना पड़ा. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए. पंजाब की टीम ने 132 रनों के लक्ष्य को 17.4 ओवरों में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के पास ये पंजाब की दूसरी जीत हैं.