नासिक: देश में कोरोना का हालत और भी खराब हो रहा हैं. मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा हैं. ऐसे में महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा हो गया है. यहां स्थित जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया है. ऑक्सीजन टैंक लीक होने के कारण 24 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, कुछ मरीजों की हालत गंभीर है. सूबे के एफडीए मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने घटना पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि टैंकर भरने के दौरान यह रिसाव हुआ है. रिसाव होने की वजह से अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन फैल गई थी. Maharashtra: नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से हड़कंप, भारी मात्रा में लिक्विड ऑक्सीजन बर्बाद
महाराष्ट्र कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. राजेंद्र शिंगणे ने कहा कि इस हादसे में 24 लोगों की मौत हुई है. हम इसकी जांच करेंगे और आने वाले दिनों में ऐसी घटना न हो इसके लिए काम करेंगे. टैंक में से हुए रिसाव के चलते पूरे इलाके में ऑक्सीजन फैल गई थी. खबर है कि इस दौरान अस्पताल में 25 मरीजों का इलाज वेंटिलेटर पर जारी था. कई मरीजों का हालत गंभीर बनी हुई है.
Maharashtra | Death toll rises to 24. There was no negligence by the Corporation. A high-level committee has been set up to probe the incident: Nashik Mayor Satish Kulkarni
— ANI (@ANI) April 21, 2021
बता दें कि महाराष्ट्र के कई जिलों में ऑक्सीजन की भारी कमी है. जिसकी वजह से आए दिन मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि नासिक में टैंकर के वाल्व लीकेज के चलते बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन का रिसाव हुआ है. जिस अस्पताल पर यह जा रही थी, वहां इसका निश्चित असर हुआ होगा, लेकिन मुझे अभी और जानकारी जुटाना बाकी है. हम और जानकारी जुटाने के बाद प्रेस नोट जारी करेंगे.
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि हमें 12.30 बजे इस घटना को लेकर फोन आया था कि ऑक्सीजन टैंक से लीक हो रहा है. वहां पहुंचने पर पता चला कि ऑक्सीजन टैंक का वॉल्व खुला हुआ था, जहां से ऑक्सिजन लीक हो रहा था. एक टैंकर से ऑक्सीजन टैंक में ऑक्सीजन भरा जा रहा था. उन्होंने जानकारी दी 'जो वॉल्व खुला था, उसे हमने बंद कर दिया है, लेकिन तब तक काफी ऑक्सीजन लीक हो चुका है.