
Viral Video: युवा आज कल अपनी बुलेट को मॉडिफाई करके चलाते हुए नजर आते है. कई बार साइलेंसर से तेज पटाखों जैसी आवाज निकालने के मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई भी हो चुकी है. अब पुलिस ने इटावा में बुलेट सवार पर कार्रवाई की है. इस युवक ने अपनी बुलेट के पीछे की नंबर प्लेट पर नंबर नहीं लिखवाया, बल्कि उसने इसपर अपना नाम लिखा दिया. जिसके कारण पुलिस ने युवक पर 32 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पुलिस अधिकारी युवक को रुकवाकर कहता है की ये जो प्लेट लगी है, वह किस लिए लगी है, तो युवक कहता है की नंबर के लिए लगी हुई है. इसके बाद अधिकारी कहता है की ,' इस गाड़ी का नंबर हर्ष है क्या, क्योंकी बुलेट की नंबर प्लेट पर हर्ष नाम लिखा हुआ था. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स ' पर @IBC24News नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: अजीबोगरीब कार्रवाई! बाइक पर ट्रिपलिंग करके फर्राटे भर रहे थे लड़के, मैनपुरी पुलिस ने घर पहुंचकर काटा चालान
पुलिस ने बुलेट सवार का बनाया 32 हजार रूपए का चालान
युवक को बाइक में लाइसेंस प्लेट पर नंबर की जगह नाम लिखवाना पड़ा महंगा, इटावा पुलिस ने 32,000 रुपये का लगाया जुर्माना... #Gwalior #Viralvideo #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/DAXPr7um3y
— IBC24 News (@IBC24News) February 13, 2025
एक साल से ज्यादा होने पर भी नहीं लगवाई नंबर प्लेट
इस दौरान पुलिस अधिकारी से कहता है कि गलती हो गई सर तो अधिकारी कहता है की एक साल से ज्यादा समय हो चूका गाड़ी लिए हुए, अब तक प्लेट क्यों नहीं लगवाई. तो युवक जवाब देता है की चलती ही नहीं है गाड़ी.
पुलिस ने किया 32 हजार रूपए का चालान
इस दौरान पुलिस ने इस युवक की बुलेट का 32 हजार रूपए का चालान बनाया है और इसके साथ ही गाड़ी भी सीज की है. पुलिस ने युवक को बताया कि 32 हजार रूपए का चालान बनाया गया है, गाड़ी कोर्ट से जाकर छूडवा लेना.