WPL 2025 Points Table Update: प्लेऑफ इमेज हुई साफ, DC W खेलेगी डायरेक्ट फाइनल, तो MI W औए GG W के बीच खेला जाएगा एलिमिनेटर, जानिए डब्ल्यूपीएल पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल
विमेंस प्रीमियर लीग (Photo Credits: Twitter)

Women's Premier League 2025 Points Table: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का महाकुंभ (Maha Kumbh) 14 फरवरी से शुरू हो गया हैं. इस लीग में रोजाना फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस लीग में पांच टीमों ने हिस्सा लिया हैं. टूर्नामेंट का 14वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला क्रिकेट टीम बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला गया. इस बार डब्लूपीएल का आयोजन चार शहरों में हो रहा हैं. इसमें वड़ोदरा (Vadodara), बेंगलुरु (Bengaluru), लखनऊ (Lucknow) और मुंबई (Mumbai) शामिल हैं.टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच वड़ोदरा में खेला गया. तीसरे सीजन का फाइनल मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा. तीसरे सीजन में ग्रुप स्‍टेज में 20 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दो नॉकआउट गेम खेले जाएंगे. यह भी पढ़ें: स्नेह राणा की शानदार गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स ने मुंबई इंडियंस को 11 रनों से हराया, एलिमिनेटर में जगह बनाने से चूकी आरसीबी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

इस सीजन कुल 22 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मुंबई में होगा. मुंबई में टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे. 14 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक वडोदरा में कुल 6 मुकाबले खेले गए. इसके बाद 21 फरवरी से लेकर एक मार्च तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 8 मैच खेले जाएंगे. 2 मार्च को भी कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा और इसके बाद तीन से आठ मार्च तक लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में कुल 8 मुकाबले खेले जाएंगे.

महिला प्रीमियर लीग 2025 अंक तालिका(WPL 2025 Points Table)

टीमें मैच जीते हारे टाई बिना परिणाम अंक एनआरआर
दिल्ली कैपिटल्स महिला (क्वालीफाई) 8 5 3 0 0 10 +0.396
मुंबई इंडियंस महिला (क्वालीफाई) 8 5 3 0 0 10 +0.192
गुजरात जायंट्स महिला (क्वालीफाई) 8 4 4 0 0 8 +0.228
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (बाहर) 8 3 5 0 0 6 -0.196
यूपी वॉरियर्स महिला (बाहर) 8 3 5 0 0 6 -0.624

डब्लूपीएल का आगामी सीजन राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसके बाद नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे. पांच टीमों में से हर एक टीम राउंड-रॉबिन स्‍टेज के दौरान दो बार अन्य टीमों से टकराएंगी. जीतने वाली टीम को 2 पॉइंट्स मिल जाएंगे. अगर कोई मुकाबला रद हो जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट्स से संतोष करना पड़ेगा. राउंड-रॉबिन स्‍टेज के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. वहीं दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मुकाबले में भिड़ेगी. इसके बाद एलिमिनेटर की विनर टीम फाइनल में अपनी सीट पक्की कर लेगी.