BSNL Posts ₹262 Cr Profit in Q3: बीएसएनएल ने रचा इतिहास! 17 साल बाद कमाया ₹262 करोड़ मुनाफा, सरकार की रणनीति हुई सफल (Watch Video)

BSNL Posts ₹262 Cr Profit in Q3: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 262 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. यह कंपनी के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि BSNL को 17 साल बाद पहली बार लाभ हुआ है. सरकार की नई नीतियों, नेटवर्क विस्तार और लागत नियंत्रण उपायों के कारण यह सफलता मिली है. केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि BSNL की तीनों प्रमुख सेवाओं, मोबाइल नेटवर्क, फाइबर टू होम (FTTH) और लीज लाइन में क्रमशः 15%, 18% और 14% की वृद्धि हुई है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि चौथी तिमाही में भी राजस्व बढ़ेगा और कंपनी अपने खर्चों को नियंत्रित रखते हुए और अधिक मुनाफा कमाएगी.

ये भी पढें: BSNL का डिजिटल धमाल! 7 नई सेवाओं के साथ स्पैम-फ्री नेटवर्क और 5G सर्विस की जबरदस्त शुरुआत

17 साल बाद कमाया ₹262 करोड़ मुनाफा

ग्राहकों की संख्या में तेजी से इजाफा

BSNL के ग्राहकों की संख्या जून 2024 में 8.4 करोड़ थी, जो दिसंबर 2024 में 9 करोड़ के करीब पहुंच गई. सरकार ने 100,000 टावर लगाने की योजना बनाई थी, जिनमें से अब तक 75,000 टावर पूरे हो चुके हैं और लगभग **65,000 टावर चालू कर दिए गए हैं. सिंधिया के अनुसार, जून 2025 तक सभी 100,000 टावर पूरी तरह ऑपरेशनल हो जाएंगे.

BSNL के नए इनोवेशन और सुविधाएं

BSNL के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ए. रॉबर्ट जे. रवि ने बताया कि कंपनी 20% से ज्यादा राजस्व वृद्धि हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. BSNL ने अपने वित्तीय खर्चों और घाटे को 1,800 करोड़ रुपये तक कम कर लिया है. ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए BSNL ने कई नई सेवाएं शुरू की हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • नेशनल वाईफाई रोमिंग – पूरे देश में एक ही वाईफाई नेटवर्क पर कनेक्ट रहने की सुविधा.
  • BiTV फ्री मोबाइल एंटरटेनमेंट – सभी BSNL मोबाइल ग्राहकों के लिए मुफ्त मनोरंजन.
  • IFTV – FTTH ग्राहकों के लिए इंटरैक्टिव टीवी – जो इंटरनेट और टीवी का बेहतरीन अनुभव देगा.

BSNL का कहना है कि गुणवत्तापूर्ण सेवाओं और ग्राहक संतुष्टि को प्राथमिकता देकर वह देश के अग्रणी टेलीकॉम ऑपरेटरों में अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखेगी. सरकार की योजनाओं और BSNL की मेहनत से भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी एक बार फिर से मजबूत स्थिति में लौट रही है.