Auto Expo 2025 Day 2: आज BMW और हुंडई के नए मॉडल्स से बढ़ेगा एक्सपो का ग्लैमर, VinFast और BYD के धांसू लॉन्च से मचेगी हलचल

Bharat Mobility Global Expo 2025: ऑटो एक्सपो 2025 का आज दूसरा दिन है और पहले दिन की धमाकेदार शुरुआत के बाद सभी की निगाहें आज होने वाले नए लॉन्च पर टिकी हुई हैं. पहले दिन मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara पेश की और हुंडई ने Creta Electric लॉन्च कर सबको चौंका दिया. आज, 18 जनवरी को भी कुछ बेहतरीन गाड़ियों और इनोवेटिव कंसेप्ट्स के लॉन्च होने की उम्मीद है. आइए जानते हैं आज क्या खास होने वाला है.

VinFast की शानदार एंट्री 

वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी VinFast आज अपनी कुछ बेहद खास इलेक्ट्रिक गाड़ियां शोकेस कर सकती है. उम्मीद है कि कंपनी VF 3 कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV, VF 9 तीन-रो वाली SUV, और VF Wild इलेक्ट्रिक पिकअप कंसेप्ट को पेश करेगी. इसके अलावा, विनफास्ट के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स भी एक्सपो का हिस्सा बन सकते हैं, जो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में नए आयाम स्थापित करेंगे.

BYD का धमाकेदार लॉन्च

चाइनीज इलेक्ट्रिक कार निर्माता BYD आज Sealion 7 इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च कर सकती है. यह दमदार SUV मात्र 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसमें BYD की ब्लेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे और भी खास बनाता है.

Sealion 7 में दो बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं – 82.5 kWh और 91.3 kWh, जिनकी रेंज 482 किमी से 502 किमी तक हो सकती है.

BMW के नए मॉडल्स का जलवा

BMW ने हमेशा से अपने प्रीमियम और पावरफुल गाड़ियों से लोगों का ध्यान खींचा है. इस बार एक्सपो में BMW अपने नए इलेक्ट्रिक और पावरफुल मॉडल्स पेश करेगी. इन गाड़ियों में एडवांस टेक्नोलॉजी और आकर्षक डिजाइन देखने को मिलेगा.

बजाज ऑटो की नई पेशकश

बजाज ऑटो आज अपने नई बाइक और स्कूटर पेश करने जा रही है. इसमें इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के नए मॉडल्स शामिल हो सकते हैं. बजाज का यह कदम भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एक बड़ा बदलाव ला सकता है.

Hyundai की नई पेशकश 

पहले दिन हुंडई ने अपनी Creta Electric लॉन्च की, जिसने एक्सपो में हलचल मचा दी. आज हुंडई की ओर से और भी नए मॉडल्स और कंसेप्ट्स पेश किए जा सकते हैं. कंपनी का फोकस भारतीय बाजार के लिए किफायती और इनोवेटिव गाड़ियां लाने पर है.

Godawari Electric Motors की खास एंट्री

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स आज तीन नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि, इन गाड़ियों की डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं, लेकिन इस ब्रांड ने पहले ही बाजार में बड़ी उम्मीदें जगा दी हैं.

क्या रहेगा खास?

ऑटो एक्सपो 2025 का दूसरा दिन नई तकनीक और इनोवेशन से भरा होगा. इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर खासा जोर दिया जा रहा है, जो भविष्य में ऑटोमोबाइल सेक्टर का चेहरा बदल सकती हैं. भारत में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन बाजार को ध्यान में रखते हुए ये लॉन्च बेहद महत्वपूर्ण हैं.

नज़र बनाए रखें क्योंकि आज का दिन भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए नए ट्रेंड्स सेट करने वाला हो सकता है.