
What Is Jio Hotstar: भारत के ओटीटी मार्केट में बड़ा बदलाव आया है! JioStar, जो कि Viacom18 और Star India की जॉइंट वेंचर है, ने JioHotstar नाम से नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है. यह प्लेटफॉर्म दोनों सेवाओं की पूरी लाइब्रेरी को एक साथ लाता है, जिससे यूजर्स को बेहतरीन कंटेंट एक ही जगह पर मिलेगा. JioHotstar पर 10 भाषाओं में कंटेंट मिलेगा. इतना ही नहीं, इस प्लेटफॉर्म पर NBC Universal Peacock, Warner Bros, Discovery, HBO और Paramount* जैसे इंटरनेशनल स्टूडियो और स्ट्रीमिंग सर्विसेज का कंटेंट भी देखा जा सकेगा.
खास बात यह है कि अब IPL, ICC टूर्नामेंट्स और English Premier League जैसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स को देखने के लिए अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी. सबकुछ एक ही जगह उपलब्ध होगा.
फ्री और पेड प्लान्स की जानकारी
- मोबाइल प्लान: (Rs 149/3 महीने, Rs 499/साल)
केवल एक मोबाइल डिवाइस पर HD (720p) क्वालिटी
एड-सपोर्टेड कंटेंट
- सुपर प्लान: (Rs 299/3 महीने, Rs 899/साल)
दो डिवाइसेज पर Full HD (1080p) क्वालिटी
डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट
एड-सपोर्टेड कंटेंट
- प्रीमियम प्लान: (Rs 1,499/साल)
चार डिवाइसेज पर 4K क्वालिटी
एड-फ्री अनुभव (लाइव स्पोर्ट्स में कुछ एड्स दिख सकते हैं)
पुराने JioCinema और Disney+ Hotstar सब्सक्राइबर्स का क्या होगा?
अगर आप पहले से JioCinema या Disney+ Hotstar के सब्सक्राइबर हैं, तो आपकी मौजूदा मेंबरशिप अगले पेमेंट डेट तक वैध रहेगी. उसके बाद आपको JioHotstar के नए प्लान चुनने होंगे. JioHotstar के लॉन्च के साथ भारतीय ओटीटी बाजार में बड़ा बदलाव आया है. अब एक ही ऐप पर फिल्में, वेब सीरीज, लाइव क्रिकेट और इंटरनेशनल शो का मजा लिया जा सकता है.