Monalisa Bhosle Viral Video: कुंभ की वारयरल गर्ल मोनालिसा भोसले ने केरल में मचाया धमाल! चेम्मनूर शोरूम उद्घाटन में बनीं स्टार!

Monalisa Bhosle in Kerala: सोशल मीडिया सेंसेशन मोनालिसा भोसले (Monalisa Bhosle) ने अपने शोबिज सफर की धुआंधार शुरुआत कर दी है! हाल ही में केरल के कोझिकोड में नए चेम्मनूर शोरूम के उद्घाटन (Chemmannur Showroom Inauguration) में उनकी मौजूदगी ने तहलका मचा दिया. शोरूम के मालिक बॉबी चेम्मनूर के साथ उन्होंने ग्रैंड एंट्री ली और सभी की नजरें उन पर टिक गईं.

महाकुंभ मेले के दौरान इंटरनेट पर छा जाने वाली मोनालिसा अपनी लाजवाब खूबसूरती के चलते सुर्खियों में आई थीं. उनके वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर लिए, और देखते ही देखते उन्हें 'ब्राउन ब्यूटी' का खिताब मिल गया!

 चेम्मनूर शोरूम का उद्घाटन करती मोनालिसा भोसले 

अब, बॉलीवुड में भी उनकी एंट्री कन्फर्म हो गई है! मशहूर निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म "द डायरी ऑफ मणिपुर" में अहम रोल दिया है. एक वक्त पर साधारण माला बेचने वाली मोनालिसा अब फिल्मी दुनिया में कदम रख रही हैं, और यह उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है.

केरल के चेम्मनूर शोरूम उद्घाटन में उनकी मौजूदगी ने उनके बढ़ते स्टारडम पर मुहर लगा दी. वायरल वीडियो ने मोनालिसा को इंटरनेट सेंसेशन से सिल्वर स्क्रीन तक पहुंचा दिया! अब सबकी निगाहें उनकी अपकमिंग फिल्म पर टिकी हैं—क्या वह बॉलीवुड में नया धमाका करेंगी? यह तो वक्त ही बताएगा!