रांची: देश में कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं. कोरोना से अब बड़े बड़े सेलेब्रिटी भी संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में झारखंड से बड़ी खबर सामने आई हैं. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव संक्रमित हो गए हैं. दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जहां दोनों का इलाज चल रहा हैं. IPL 2021 CSK vs RR: मैच से पहले एमएस धोनी एंड कंपनी ने जमकर बहाया पसीना, देखें वीडियो
बुधवार को धोनी के पिता पान सिंह और उनका माता देविका देवी को रांची के रांची के पल्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. धोनी इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे हैं. डॉक्टर का कहना हैं कि दोनों की स्थिति सामान्य है. उनका ऑक्सीजन स्तर ठीक है. पल्स प्रबंधन के अनुसार दोनों का संक्रमण फेफड़ों तक नहीं पहुंचा है. उम्मीद जतायी जा रही है कि अगले कुछ दिनों में दोनों स्वस्थ हो जाएंगे और संक्रमण मुक्त हो जाएंगे.
एमएस धोनी इस समय मुंबई में हैं. सीएसके का आज केकेआर से मुकाबला हैं. कोरोना के कारण सीएसके के कप्तान एमएस धोनी किसी से भी नहीं मिल सकते. सीएसके ने अपना पिछला मैच आरआर को 45 रनों से हराया था.
बता दें कि झारखंड में कोरोना वायरस के कारण फैला संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. अनियंत्रित हालात पर नियंत्रण पाने के लिए झारखंड सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर चुकी है.
झारखंड में पिछले 24 घंटों में 4969 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 172315 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात 9 बजे जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 137590 हो गई है. कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1547 पहुंच गई हैं.