IPL 2021 KKR vs RR: कोलकाता और राजस्‍थान के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
कोलकाता और राजस्‍थान (Photo credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल (IPL) 2021 का 18वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शनिवार को शाम 07:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों को चार-चार मैचों में एक-एक जीत और तीन-तीन हार मिली हैं. ऐसे में दोनों टीमें हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगे. राजस्थान और कोलकाता के बीच हमेशा कांटे का टक्कर होता हैं.  PBKS vs MI 17th IPL Match 2021: रोहित शर्मा का शानदार अर्धशतक, मुंबई ने पंजाब को दिया 132 रन का लक्ष्य

हेड टू हेड की बात करें तो इसमें केकेआर (KKR) का पलड़ा भारी है. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के टीम में न होने की वजह से राजस्थान की टीम इस साल अब तक सही कॉम्बिनेशन बैठाने में फेल रही है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ जबरदस्त फाइट की थी. आंद्रे रसेल (Andre Russel) ने उस मैच में 22 गेंदो में 54 रन बनाए थे.

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

नितीश राणा

नितीश राणा ने इस सीजन के शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी की पर उसके बाद ऐसा लग रहा हैं कि उनके बल्लेबाजी पर किसी की नजर लग गई हैं. नितीश राणा का बल्ला खामोश हो गया हैं. टूर्नामेंट जैसे जैसे आगे बढ़ रहा हैं, केकेआर के इस बल्लेबाज को फॉर्म में आना जरुरी हैं. राणा जितनी जल्दी फॉर्म में आएंगे उतना ही केकेआर के लिए फायदेमंद होगा.

आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल ने पिछले मैच में सीएसके के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करके ये बता दिया हैं कि वो फॉर्म में आ गए हैं. आंद्रे रसेल का फॉर्म में आना जरुरी था. रसेल अकेला मैच जीतने का दम रखते हैं. इस मैच में आंद्रे रसेल पर सबकी नजर होगी.

संजू सैमसन

आरआर के कप्तान संजू सैमसन पहले मैच में शानदार शतक लगाया पर उसके बाद उनका बल्ला शांत हो गया हैं. संजू का फॉर्म में न रहना राजस्थान के लिए चिंता की बात हैं. संजू सैमसन का फॉर्म में आना बहुत जरुरी हैं. आज का मैच देखना दिलचस्प होगा कि संजू का बल्ला क्या कमाल करता हैं.

क्रिस मॉरिस

क्रिस मॉरिस ने अभी तक आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं किया हैं. ऐसे में क्रिस मॉरिस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.