2025 Tata Tiago Launched: टाटा मोटर्स ने अपनी नई 2025 टाटा टियागो का पहला टीजर इमेज जारी किया है, जो जल्द ही भारत में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया जाएगा. यह हैचबैक टाटा मोटर्स की सबसे किफायती कारों में से एक है और अब इसे एक फेसलिफ्ट मिलने जा रहा है. इस नए मॉडल में कुछ बाहरी बदलाव और नई फीचर्स की उम्मीद की जा रही है. टीजर इमेज से यह साफ पता चलता है कि नई टियागो का डिज़ाइन वर्तमान मॉडल से काफी मिलता-जुलता रहेगा, लेकिन इसमें थोड़ा सा संशोधित फ्रंट फेशिया देखने को मिल सकता है.
साथ ही, पीछे की तरफ एक नया शार्क फिन एंटीना भी जोड़ा गया है. वहीं, इसके साइड में पहले जैसी ड्यूल-टोन एलॉय व्हील्स भी नजर आ रहे हैं, जो मौजूदा मॉडल में भी हैं.
ये भी पढें: Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स के शेयरों में 5% गिरावट, UBS ने क्यों दी सेल रेटिंग? जानें इसकी वजह
नए टाटा टियागो का टीजर जारी
View this post on Instagram
नए फीचर्स और वेरिएंट
इंटीरियर्स में भी कुछ बदलावों की उम्मीद है. नई टियागो में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है, जिसमें अपडेटेड कनेक्टेड फीचर्स होंगे. इसके अलावा, एक वैकल्पिक सनरूफ का भी विकल्प दिया जा सकता है, जो कार की प्रीमियम फील को बढ़ाएगा. इंजन की बात करें तो, नई टियागो में वही 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 85 BHP और 113 Nm की पावर उत्पन्न करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा.
फेसलिफ्ट में बदलाव संभव
2025 टाटा टियागो EV में भी इसी तरह के अपडेट्स की उम्मीद है. दोनों वर्शन नए कलर ऑप्शन के साथ बाजार में आएंगे. इस फेसलिफ्ट के साथ टाटा टियागो का यह नया वर्शन और भी आकर्षक और सुविधाजनक हो सकता है, जिससे ग्राहकों को एक बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव मिल सकता है.
शुरुआती कीमत ₹4.99 लाख
इसकी शुरुआती कीमत का खुलासा भी हो गया है. भारतीय ऑटो दिग्गज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि 2025 टाटा टियागो ICE की कीमत ₹4.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी, जबकि इलेक्ट्रिक मॉडल की कीमत ₹7.99 लाख (एक्स-शोरूम) होगी.