चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मंगलवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हार का सामना करना पड़ा. उसे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने मात दी. मुंबई के बल्लेबाजों ने इस मैच में एक बार फिर निराश किया. मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में दिल्ली से मिली हार एकमात्र झटका नहीं थी. बल्कि एक झटका टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी लगा. इस मैच में रोहित शर्मा की टीम ने ऐसी गलती की, जिसका खामियाजा कप्तान को भुगतना पड़ा है. IPL 2021: रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में एमएस धोनी को पछाड़ा
बता दें कि रोहित शर्मा को धीमे ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल ने एक बयान में कहा कि मुंबई ने इस सीजन में पहली बार स्लो ओवर रेट का नियम तोड़ा है. अगर ये गलती रोहित शर्मा दोबारा किया तो उन्हें एक मैच के लिए निलंबित भी किया जा सकता है. इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर भी धीमी ओवरगति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है.
हल्की चोट के चलते रोहित अधिकतर समय फील्ड से बाहर थे और उनकी जगह कायरन पोलार्ड कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे थे. हार के बाद रोहित ने कहा कि अच्छी शुरुआत के बाद उनकी टीम बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी कर सकती थी लेकिन ऐसा करने में असफल रही.
रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘हमें जिस तरह की शुरुआत मिली थी, मुझे लगता है कि हम बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे जो हमने नहीं किया. हम पावर प्ले में मिली शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए, हम एक बार फिर ऐसा करने में नाकाम रहे. दिल्ली के गेंदबाजों को श्रेय जाता है, उन्होंने हमारे ऊपर दबाव बनाए रखा और विकेट चटकाते रहे.’
मुंबई ने 20 ओवरों में 137 रन ही बनाए। मुंबई के 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (45) और स्टीव स्मिथ (33) की पारियों की बदौलत 19.1 ओवर में चार विकेट पर 138 रन बनाकर जीत दर्ज की. दिल्ली ने चार मैचों में तीन मैच जीत चुके हैं और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. वहीं, मुंबई इंडियंस के 4 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.