भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने 2022 वर्ल्ड कप को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
मिताली राज (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cicket Team) की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने रविवार को बड़ा फैसला लिया हैं. मिताली राज ने बताया है कि 2022 का वर्ल्ड कप उनका आखिरी होगा। फिलहाल मिताली राज वनडे से संन्यास नहीं लेंगी लेकिन ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा। मिताली राज ने टी20 को अलविदा कह दिया हैं.  मिताली राज ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद यह कमाल करने वाले बनीं दूसरी खिलाड़ी

बता दें कि मिताली राज ने 1999 में अपना वनडे डेब्यू किया था और तब से लेकर अभी तक वो कुल मिलाकर 214 मुकाबले खेल चुकी हैं. इस दौरान मिताली राज ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं. हालांकि वो कभी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं रही हैं. पिछले वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल तक लेके गई थी, फाइनल में इंग्लैंड ने भारत को हराकर सपना तोड़ दिया था.

मिताली राज वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा बनने के लिए बेताब हैं. इसके अलावा उनका करियर काफी शानदार रहा है. मिताली ने उम्मीद जताई है कि कोरोना के हालात सुधरेंगे और वे छठी बार वर्ल्ड कप का हिस्सा बन पाएंगी. अगले साल होम सीरीज के बाद मिताली अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर आखिरी फैसला लेना चाहेंगी. वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला टीम को 4 द्विपक्षीय शृंखलाएं खेलनी हैं.

मिताली ने कहा, 'मुझे पता है कि हम मुश्किल समय में हैं, लेकिन मुझे अपनी फिटनेस पर काम करते रहने के लिए बहुत समय लगता है. मैं अब यंग नहीं रही हूं और मुझे फिटनेस का महत्व पता है. अब से मेरे लिए हर दौरा एक बल्लेबाज के रूप में महत्वपूर्ण है. इससे मुझे यह समझने में मदद मिलेगी कि मैं किस तरह से वर्ल्ड कप के लिए एक बेहतर टीम तैयार करूं.'

वनडे क्रिकेट में मिताली राज ने अभी तक शानदार 7 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं. वो दुनिया की इकलौती ऐसी महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 7 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने ये रन 51.06 की शानदार औसत से बनाए हैं.