मुंबई: भारत के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन के मौके पर कई कई दिग्गजों और साथी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें अपने तरीके से बधाईयां दी. Happy Birthday Sachin Tendulkar: 48 साल के हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, यहां पढ़ें उनसे जुडी कुछ रोचक बातें
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन के मौके पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने सचिन के साथ बिताए करियर के हर खास पल को याद किया.
View this post on Instagram
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी सचिन तेंदुलकर को अपने अंदाज में विश किया. रैना के अलावा क्रिस गेल, बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह, बीसीसीआई और आईसीसी समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने तेंदुलकर को 48वें जन्मदिन की बधाई दी.
Many many happy returns of the day @sachin_rt to an absolute legend of cricket. Your passion towards cricket made us love the game and gave a lifetime of memories! Wishing you a blessed & a healthy life always 🙌 pic.twitter.com/llPGhtu4rd
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) April 24, 2021
Here’s wishing Bharat Ratna Shri @sachin_rt Ji a very happy birthday. May you continue to inspire with your goodness and work ethics 🙏🏻 #HappyBirthdaySachinTendulkar
— Jay Shah (@JayShah) April 24, 2021
Happy birthday great one, @sachin_rt
Wish you many more 🙏🏿✊🏿🙏🏿
— Chris Gayle (@henrygayle) April 24, 2021
6⃣6⃣4⃣ intl. matches
3⃣4⃣,3⃣5⃣7⃣ intl. runs
1⃣0⃣0⃣ intl. hundreds
2⃣0⃣1⃣ intl. wickets
Here's wishing the legendary @sachin_rt a very happy birthday. 🎂 👏 #TeamIndia
Let's relive that special knock with which he became the first batsman to score an ODI double ton 🎥 👇
— BCCI (@BCCI) April 24, 2021
🏏 Highest international run-scorer
💯 International centuries
🏆 @cricketworldcup winner
🥇 ICC Hall of Famer
The India legend turns 48. Happy birthday, @sachin_rt 🥳 pic.twitter.com/EiHS7OysRO
— ICC (@ICC) April 24, 2021
बता दें कि आज सोशल मीडिया पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ट्रेंड हो रहे हैं. खिलाड़ियों के साथ-साथ हर जगत के लोग उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा हैं. सचिन ने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला. 17 साल की उम्र में उन्होंने इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाया. टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक लगाकर सचिन 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले दुनिया के एकलौते क्रिकेटर हैं.
बता दें कि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट को अलविदा कहे 11 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है. इसलिए सचिन को क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता हैं. मास्टर ब्लास्टर ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच में कुल 15,921 रन बनाए हैं जो कि किसी भी बल्लेबाज द्वारा अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में बनाए सर्वाधिक रन हैं. वनडे की बात करें तो तेंदुलकर ने 463 मैचों में 18, 426 रन जोड़े हैं.