Twitter लाया कमाल का फीचर, एक क्लिक पर मिलेगी ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड और रेमडेसिविर की जानकारी, जानिए कैसे
ट्विटर (Photo Credits: IANS)

मुंबई: कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. लोग ऑक्सीजन, अस्पताल और रेमडेसिविर (Ramdesvir) के लिए के लिए दर-दर भटक रहे हैं. कई लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मेडिकल रिसोर्सेज की व्यवस्था करने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स का भी सहारा ले रहे हैं. इसी को ध्यान में रखकर ट्विटर (Twitter) ने एक नया फीचर जारी किया है. ये फीचर आपको ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड और रेमडेसिविर की जानकारी देगा, जिससे लोगों को बहुत मदद मिलेगा. ये सारी जानकारी आपको सिर्फ एक क्लिक पर मिल जाएगी. यह भी पढ़ें-  कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी की बैठक में बड़ा फैसला, वैक्सीन और ऑक्सीजन उपकरणों पर अगले 3 महीनों के लिए माफ हुई कस्टम ड्यूटी

ट्विटर ने अपने अकाउंट से ट्वीट में कहा है, पूरे देश में, लोग ट्विटर का उपयोग कर रहे हैं जिससे वो लेटेस्ट जानकारी और संसाधनों को सर्च कर पाएं. जैसे-जैसे लोगों की आवाजाही बढ़ती है हम आपको कुछ ऐसी विशेषताओं की याद दिलाना चाहते हैं जो आपको तेजी से सर्च करने में मदद कर सकती हैं."

इस एडवांस सर्च फीचर के जरिए लोग उन संसाधनों के आधार पर ट्वीट्स को फिल्टर कर सकते हैं जिनकी उन्हें जरुरत है. जैसे यूजर्स किसी हैशटैग, समय अवधि या एडवांस सर्च को फिल्टर कर सकते हैं. वहीं, किसी अकाउंट के ट्वीट्स को भी फिल्टर कर सकते हैं.

ट्विटर ने अब लोकेशन के आसपास वाले ट्वीट्स को भी देखने का ऑप्शन दे रहा है. ऐसा करने के लिए यूजर्स को सर्च बार में संबंधित हैशटैग टाइप करना होगा और फिर 'नियर यू' ऑप्शन को ऑन करने के लिए टॉप राइट में जाकर टॉगल बटन में टैप करना होगा. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए लोकेशन सेटिंग ऑन होना जरूरी है.

आपके टाइमलाइन पर टॉप में नए ट्वीट्स दिखाई दें इसके लिए यूजर्स को 'Sparkle' बटन दबाना होगा. ये आपको होम टाइमलाइन के टॉप राइट में दिखाई देगा. इससे ये पता चलेगा कि यूजर्स के टाइमलाइन पर मोस्ट रिसेंट ट्वीट्स दिखाई दें.

जब ट्विटर पर कोरोना के बारे में सर्च किया जा रहा था जैसे रेमडेसिविर इंजेक्शन, RT-PCR टेस्टिंग, ऑक्सीजन सिलेंडर और अस्पताल के बेड आदि तब ट्विटर ने यह बड़ा कदम तब उठाया. गूगल और थर्ड-पार्टी सोशल मीडिया एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म से इस डाटा का पता चला था. ट्विटर के इस नए फीचर से लोगों को काफी मदद मिलेगी. लोगों को अब दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा.