मुंबई: आईपीएल-14 (IPL) वें सीजन के 19वें मैच में रविवार को वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में टेबल टॉपर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला होगा. आईपीएल का रोमांच हर रोज दोगुना हो रहा है. आरसीबी ने अपने चार के चारों मैच जीते हैं जबकि सीएसके ने चार में से तीन मैच जीते हैं. पहला मुकाबला भारतीय क्रिकेट के दो सर्वश्रेष्ठ कप्तानों के बीच खेला जाएगा. IPL 2021: एमएस धोनी के बाद ये खिलाड़ी बन सकते हैं CSK के कप्तान
आईपीएल की अंक तालिका में विराट कोहली की आरसीबी पहले और एमएस धोनी की टीम सीएसके दूसरे पायदान पर है. दोनों के बीच जो भी बाजी मारेगा वो शीर्ष पर पहुंच जाएगा. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी. दोनों टीमें शानदार फॉर्म में है. आरसीबी की बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ सीएसके को सतर्क रहने की जरूरत है.
आईपीएल इतिहास में अब तक आरसीबी और सीएसके का 26 बार आमना सामना हुआ और इसमें से 17 बार सीएसके ने बाजी मारी हैं, तो कोहली की विराट सेना केवल 9 बार ही माही की टीम को पतखनी दे सकी है. इससे ये साफ होता है कि सीएसके का पड़ला भारी हैं. आरसीबी भी जबरजस्त फॉर्म में हैं. मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा.
आरसीबी की बल्लेबाजी विराट कोहली, दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स और आस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्सवेल पर काफी निर्भर है. देवदत्त पडिक्कल की अच्छी फार्म से भी टीम को लाभ मिला है. रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस भी फॉर्म में आ गए हैं. महेंद्र सिंह धोनी की टीम अच्छी शुरुआत का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी. उसके पास नंबर तीन पर मोईन अली और फिर सुरेश रैना जैसे बल्लेबाज हैं. कप्तान धोनी ने अब तक अपना जलवा नहीं दिखाया है और चेन्नई सुपरकिंग्स की बड़ी चिंता बन गए हैं.
टीमें (संभावित:) :
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुरेश रैना, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ प्लेसिस, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, ड्वेन ब्रावो
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एबी डिविलियर्स (विकेट-कीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज , केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार.