कुशीनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी हैं. ऐसे में प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई कोरोना के नियमों को तोड़े तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो. मास्क न पहनने वालों से सख्ती से निपटने और जुर्माना वसूलने का आदेश हुआ है. इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं और पुलिस को कोरोना गाइडलाइन पालन करवाना भारी पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद HC के लॉकडाउन के फैसले को लागू करने से किया इनकार
बता दें कि कुशीनगर में एक युवक बिना मास्क के घूम रहा था, जिसे पुलिस ने रोककर डांटा तो वह चौकी इंचार्ज को ही थप्पड़ जड़कर फरार हो गया. मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर खड़े रहे. दरअसल, पुलिसकर्मी युवक की कॉलर पकड़कर उसे थप्पड़ जड़ देता है. फिर युवक भी पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारकर भाग जाता है. यह सारी घटना किसी ने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दी.
A sub-inspector slaps a youth for not wearing masks and refusing to pay fine in Fazilnagar area of UP's Kushinagar. The youth surprised the SI by returning the favour with his left hand. See the video:@Benarasiyaa @Uppolice pic.twitter.com/UAtR2flN7r
— Kanwardeep singh (@KanwardeepsTOI) April 21, 2021
पटहेरवा थाना क्षेत्र के पास चौकी इंचार्ज अपनी गाड़ी में बैठकर मास्क चेकिंग कर रहा था. इसी बीच एक युवक बिना मास्क पहने बाजार में घूमता नजर आया. चौकी इंचार्ज ने युवक को बुलाकर मास्क लगाने के बारे में पूछा तो उसने उल्टा जवाब दिया, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने उस युवक को एक थप्पड़ मार दिया जिसके बाद चौकी इंचार्ज को युवक ने भी पलटकर थप्पड़ जड़ दिया, पास में खड़े पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते तब तक युवक भाग निकला.
युवक को पकड़ने के लिए एक पुलिसकर्मी दौड़ा लेकिन युवक उसकी पकड़ में नहीं आया. मौके पर मौजूद एक शख्स ने पूरी वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.