नयी दिल्ली, तीन जून दिल्ली विधानसभा में नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के तहत अत्याधुनिक डिजिटल कॉन्फ्रेंस और नेटवर्किंग प्रणाली की स्थापना का काम तेजी से चल रहा है। मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई।
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कामकाज का जायजा लेने के लिए मंगलवार को विधानसभा परिसर का दौरा किया।
दिल्ली विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उन्होंने विधायी प्रक्रियाओं में आधुनिक प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने के महत्व पर बल दिया और दिल्ली के विधायी कामकाज को अधिक कुशल, पारदर्शी और नागरिक-अनुकूल बनाने के लिए विधानसभा सचिवालय की प्रतिबद्धता दोहराई।
विधानसभा पारदर्शिता, दक्षता और कागज रहित शासन को बढ़ावा देने के लिए नेवा को क्रियान्वित कर रही है, जिसके विधानसभा के मानसून सत्र से पहले तैयार हो जाने की उम्मीद है।
निरीक्षण के दौरान गुप्ता ने कहा, "विधानसभा का नवीनीकरण और आधुनिकीकरण कार्य तीव्र गति से चल रहा है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY