देश की खबरें | कांग्रेस को धर्मांतरण पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए : अरविंद नेताम

रायपुर, सात जून छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस को धर्मांतरण पर अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए।

नेताम ने यह भी संदेह जताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने ईसाई धर्म अपना लिया है। बैज बस्तर क्षेत्र के आदिवासी नेता हैं।

नेताम ने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 25 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर - 'कार्यकर्ता विकास वर्ग - द्वितीय' के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के दो दिन बाद रायपुर में संवाददाताओं से यह बात कही।

नागपुर के कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए थे।

राज्य के बस्तर क्षेत्र के प्रमुख आदिवासी नेता नेताम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पी वी नरसिम्हा राव के मंत्रिमंडल में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी और सर्व आदिवासी समाज (एसएएस) का हिस्सा बन गए थे।

सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ में आदिवासी संगठनों का एक समूह है। समाज ने 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले एक राजनीतिक संगठन हमार राज पार्टी का गठन किया था।

कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रमुख दीपक बैज के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि नेताम आरएसएस की बोल रहे हैं, नेताम ने कहा, ''मैं (आदिवासी) समुदाय की बोल रहा हूं। मैं बैज से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया है। जब वह ऐसी बातें करते हैं तो मुझे इस पर संदेह होता है। मैं पूछना चाहता हूं कि धर्म परिवर्तन के बारे में कांग्रेस की नीति क्या है। पार्टी को इसे स्पष्ट करना चाहिए।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)