नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया इस महामारी की चपेट में है. कोविड- 19 की चपेट में ब्रिटेन भी है. जिसकी वजह से वहां के पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) भी इसकी चपेट में आ गए हैं. अब तक उनका इलाज घर पर ही चल रहा था. लेकिन सोमवार को उनकी हालात बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज चला रहा है. ब्रिटेन से जुड़े स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के अनुसार फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं. लेकिन उनके अन्दर कोरोना के लक्षण अभी भी हैं. इस बीच मंगलवार को पाकिस्तान का डॉन न्यूज चैनल उनके मौत की खबर बीबीसी (BBC News) के हवाले से चलाई है. जबकि यह खबर झूठ है और वे जिंदा हैं.
डॉन न्यूज (Dawn News) द्वारा झूठी खबर चलाने को लेकर पाकिस्तान की रहने वाली एक महिला ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है. जिसमें पाकिस्तानी चैनल डॉन न्यूज के बारे में लिखा गया है कि बीबीसी के हवाले से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मरने को लेकर झूठी खबर चलाई जा रही है. यह भी पढ़े: Coronavirus: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन कोरोना से संक्रमित, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आप एक फाइटर हैं और इस चुनौती को भी पार
महिला का ट्वीट:
Dawn News television runs false news of British PM's death, attributes it to BBC World Service. pic.twitter.com/NYXCqMbnoo
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) April 7, 2020
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की मौत नहीं हुई है. यह खबर गलत है.
पीएम बोरिस जॉनसन की मरने की खबर गलत है:
Dear Dawn News - this is incorrect - Boris Johnson has not passed away pic.twitter.com/4xpIX3QhoZ
— omar r quraishi (@omar_quraishi) April 7, 2020
बता दें कि पीएम बोरिस जॉनसन 27 मार्च को कोरोनो वायरस के लक्षणों से संक्रमित पाए गए थे. पीएम जॉनसन ने खुद ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने अपने लिखा था कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है और वो खुद को दूसरों से अलग कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि वे इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश का नेतृत्व करेंगे. लोग घबराएं ना बल्कि इस महामारी से लड़ने के लिए वे अपने घरों में ही बने रहे.