
Sunita Williams Return Updates: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर करीब 9 महीने बाद धरती पर लौटने वाले हैं. दरअसल, एलन मस्क की स्पेसएक्स ने शनिवार 15 मार्च को फ्लोरिडा से क्रू-10 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है, जिसके तहत चार अंतरिक्ष यात्रियों, नासा के ऐनी सी. मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेसकोव को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर भेजा गया है.
नासा के अनुसार, क्रू-10 के चार नए अंतरिक्ष यात्री ISS पर पहुंचकर वहां की जिम्मेदारी संभालेंगे, जिसके बाद सुनीता विलियम्स और उनके बाकी क्रू-9 के सदस्य 19 मार्च को वापस लौटेंगे.
स्पेसएक्स क्रू-10 के अंतरिक्ष यात्री संभालेंगे ISS की कमान
Have a great time in space, y'all!
#Crew10 lifted off from @NASAKennedy at 7:03pm ET (2303 UTC) on Friday, March 14. pic.twitter.com/9Vf7VVeGev
— NASA (@NASA) March 14, 2025
किसके पास होगी ISS की कमान?
इस समय ISS पर क्रू-9 के 7 सदस्य हैं, जिनमें सुनीता विलियम्स, बुच विलमोर, निक हेग, डॉन पेटिट, अलेक्ज़ांद्र गोर्बुनोव, अलेक्से ओवचिनिन और इवान वागनर शामिल हैं. नए दल के ISS पहुंचने के बाद वहां कुल 11 अंतरिक्ष यात्री मौजूद होंगे. रूस के एलेक्सी ओवचिनिन अब ISS की कमान संभालेंगे, जबकि क्रू-10 के अन्य तीन सदस्य वैज्ञानिक प्रयोगों और अन्य गतिविधियों में योगदान देंगे.
विशेषज्ञों का मानना है कि इतने लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने के बाद धरती पर लौटना आसान नहीं होगा. वहां माइक्रोग्रैविटी में शरीर की आदत बदल जाती है, जिससे वापसी पर कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
क्यों हुई वापसी में देरी?
सुनीता विलियम्स की वापसी में देरी की बड़ी वजह स्पेसएक्स के क्रू-10 के लॉन्च में आई रुकावट रही. तकनीकी खामी के चलते यह मिशन 13 मार्च को लॉन्च नहीं हो सका था. अब सबकी निगाहें 19 मार्च पर हैं, जब सुनीता विलियम्स और उनके साथियों की धरती वापसी होगी.
स्पेसएक्स और नासा इस पूरे मिशन को लाइव स्ट्रीम करेंगे. सुनीता विलियम्स और उनके साथियों की वापसी पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं.