
Oppo F29 Series: ओप्पो अपने नए F29 और F29 Pro स्मार्टफोन को 20 मार्च 2025 को भारत में लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने इस सीरीज को “ड्यूरेबल चैंपियन” बताया है, क्योंकि ये फोन अलग-अलग पर्यावरणीय परिस्थितियों को झेलने में सक्षम हैं. Oppo का दावा है कि इस सीरीज को 14 से ज्यादा मिलिट्री-ग्रेड टेस्ट पास करने के बाद भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से तैयार किया गया है. इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसका 360° आर्मर बॉडी डिज़ाइन है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाता है.
इसे IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, जिससे यह वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बन जाता है. Oppo F29 Pro दो रंगों मार्बल व्हाइट और ग्रेनाइट ब्लैक में आएगा, जबकि Oppo F29 ग्लेशियर ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा.
20 मार्च को लॉन्च होगी ओप्पो F29 सीरीज़
Mark your calendars! Launching on 20th March 2025, at 12 PM – #OPPOF29Series5G, a masterpiece of durability and elegance, designed to stand out and built to last. Are you ready to meet #TheDurableChampion ? pic.twitter.com/VH9fBfXbzk
— OPPO India (@OPPOIndia) March 12, 2025
F29 और F29 Pro के स्पेसिफिकेशंस
Oppo F29 में 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. यह MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर चलेगा और इसमें 6500mAh बैटरी के साथ 85W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा.
वहीं, Oppo F29 Pro** में 6.7-इंच का क्वाड-माइक्रो-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा. इसे पावर देने के लिए Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा, जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है. बैटरी और चार्जिंग स्पेसिफिकेशन स्टैंडर्ड मॉडल के समान रह सकते हैं. कैमरे की जानकारी अभी पूरी तरह से सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pro मॉडल में 50MP का मेन कैमरा हो सकता है.
क्या होगी कीमत?
दोनों फोन ColorOS 15 पर काम करेंगे, जो Android 15 पर आधारित होगा. कीमत की बात करें तो Oppo F29 की ₹25,000 से ₹30,000 के बीच रहने की उम्मीद है.
Oppo F29 सीरीज मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार है. अब बस 20 मार्च का इंतजार है, जब इसके सभी फीचर्स और कीमत से पर्दा उठेगा!