UEFA Euro Cup 2020: यूरो कप का काउंटडाउन शुरू, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
UEFA Euro 2020 (Photo Creidts: Twitter)

मुंबई: यूईएफए यूरो 2020 (UEFA Euro 2020) का आगाज 11 जून से होगा. महीने भर चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमें 51 मैच खेलेंगी. प्रत्येक टीम 26 जून से शुरू होने वाले नॉकआउट दौर से पहले ग्रुप चरणों में तीन गेम खेलेगी. यूईएफए यूरो 2020 फाइनल 11 जुलाई को लंदन के वेम्बली स्टेडियम में खेला जाएगा. गत चैंपियन पुर्तगाल (Portugal) अपने अभियान की शुरुआत 15 जून को हंगरी (Hungary) के खिलाफ करेगा. पुर्तगाल को जिस ग्रुप में रखा गया है, उसे 'ग्रुप ऑफ डेथ' कहा जाता है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के नेतृत्व वाली पुर्तगाल को एफ ग्रुप में रखा गया है, जिसमें वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस (France), चार बार की वर्ल्ड कप विनर जर्मनी (Germany) और हंगरी शामिल हैं. UEFA EURO 2020 के लिए अर्नोल्ड की जगह व्हाइट इंग्लैंड फुटबाल टीम में शामिल

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर:

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम को अलविदा कहने के करीब पहुंच चुके 36 साल के रोनाल्डो अंतरराष्ट्रीय करियर के खत्म होने से पहले एक और रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे. वह राष्ट्रीय टीम के लिए सबसे ज्यादा गोल के ईरान के अली देई के रिकॉर्ड से छह गोल दूर हैं. यूरो 2020 में पुर्तगाल की टीम ग्रुप एफ में है जिसमें हंगरी, जर्मनी और फ्रांस जैसी मजबूत टीमें है.

काइलान एमबापे

युवा खिलाड़ी के तौर पर 2018 में फ्रांस को विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले एमबापे तीन साल बाद टीम के दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में आ गये हैं. विश्व कप में ग्रिजमैन के अग्रिम पंक्ति में उनकी शानदार जोड़ी बनी थी.

हैरी केन

इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने यूरो 2020 के क्वालीफाइंग में सबसे ज्यादा 12 गोल किये थे. वह पिछले विश्व कप के दौरान भी सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने थे. इंग्लैंड के लिए 2015 में पदार्पण के बाद 34 गोल कर चुके केन पर एक बार टीम को सफलता दिलाने का भार होगा.

केविन डी ब्रुयन

मैनचेस्टर सिटी को प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले डी ब्रुयन की मौजूदगी से बेल्जियम इस यूरोपीय खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक है. उनकी और हजार्ड की जोड़ी के दमदार खेल के कारण टीम फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है.

1960 में शुरू हुए टूर्नामेंट का यह 16वां संस्करण है. इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को 3300 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी. अब तक 10 देशों ने इसका खिताब जीता है. शुरुआत में सिर्फ 4 टीमों को टूर्नामेंट में उतरने का मौका मिलता था. यह टूर्नामेंट 11 अलग-अलग शहरों में खेला जाएगा।