Virat Kohli Milestone: विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ नया कीर्तिमान, एक ही टी20 टीम के लिए ये खास कारनामा वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
विराट कोहली (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)

Virat Kohli Records: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 70वां मुकाबला लखनऊ(Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम( Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर अपने नाम कर लिया है. कोहली ने आईपीएल 2025 के मुकाबले के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 9000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. आईपीएल में शतकों की होड़, ऋषभ पंत की तूफानी सेंचुरी के बाद देखें अब तक के सभी शतक वीरों की पूरी लिस्ट

कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए पूरे किए 9000 रन

विराट कोहली ने ये कारनामा सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ही नहीं बल्कि चैंपियंस लीग टी20 (CLT20) के आंकड़े मिलाकर RCB के लिए किया है. यह आंकड़ा न केवल उनकी लंबी और शानदार पारी को दर्शाता है बल्कि फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में उनके समर्पण और निरंतरता को भी उजागर करता है. विराट कोहली साल 2008 में IPL के पहले सीज़न से ही RCB का हिस्सा हैं. तब से अब तक उन्होंने टीम के साथ जुड़े रहकर लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल 2025 में भी कोहली अपने शानदार फॉर्म में नज़र आए हैं और अब तक टीम के सर्वाधिक रन स्कोरर हैं.

विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए किसी एक टीम के लिए 9000 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली ने RCB के लिए खेलते हुए अब तक सबसे अधिक अर्धशतक और शतक भी लगाए हैं, जो उनकी निरंतरता और शानदार बल्लेबाज़ी का प्रमाण है. खास बात यह है कि विराट कोहली ने आईपीएल की शुरुआत से लेकर अब तक यानी लगातार 15 सीज़न तक एक ही फ्रेंचाइज़ी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया है. यह उनकी टीम के प्रति प्रतिबद्धता और खेल के प्रति समर्पण को दर्शाता है. इसके साथ ही वह IPL इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं.