IPL 2025 Centuries Full List: आईपीएल में शतकों की होड़, ऋषभ पंत की तूफानी सेंचुरी के बाद देखें अब तक के सभी शतक वीरों की पूरी लिस्ट
Rishabh Pant(Credit: X)

IPL 2025 Centuries Full List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने 2008 से लेकर अब तक खुद को दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट लीग के रूप में स्थापित कर लिया है. रोमांच, सितारे और रिकॉर्ड्स से भरी इस लीग में हर सीज़न नए-नए मील के पत्थर सामने आते हैं. IPL 2025 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मंगलवार, 27 मई को एक विस्फोटक शतक जमाया. यह मुकाबला ग्रुप स्टेज का आखिरी लीग मैच था, और पंत की 61 गेंदों में 118 रन की ताबड़तोड़ पारी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस शतक के साथ IPL के इतिहास में कुल शतकों की संख्या अब 99 पहुंच गई है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिया 228 रनों का पहाड़ों जैसा लक्ष्य, रिषभ पंत ने ठोका शतक, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IPL के पहले ही मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा तोहफ़ा मिला था जब ब्रेंडन मैक्कलम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 158 रनों की नाबाद पारी खेली थी. यह शतक न केवल IPL का पहला था, बल्कि लीग के आकर्षण की नींव भी बन गया. इस लीग के इतिहास में सबसे अधिक शतक विराट कोहली ने लगाए हैं. उन्होंने अब तक 8 शतक जड़े हैं और इस मामले में वे सबसे आगे हैं. उनके बाद क्रिस गेल (6 शतक), जॉस बटलर (6 शतक), डेविड वॉर्नर, शेन वॉटसन, और केएल राहुल (सभी के नाम 4-4 शतक) का नाम आता है.

IPL 2025 में अब तक कितने शतक बने हैं?

खिलाड़ी का नाम मैच स्कोर स्थल
अभिषेक शर्मा (SRH) SRH बनाम PBKS 141 हैदराबाद
ईशान किशन (SRH) SRH बनाम RR 106 हैदराबाद
प्रियांश आर्य (PBKS) PBKS बनाम CSK 103 मुल्लांपुर
वैभव सूर्यवंशी (RR) RR बनाम GT 101 जयपुर
केएल राहुल (DC) DC बनाम GT 112 दिल्ली
साई सुदर्शन (GT) DC बनाम GT 108* दिल्ली
मिशेल मार्श (LSG) LSG बनाम GT 117 लखनऊ
हेनरिक क्लासेन (SRH) SRH बनाम KKR 100* दिल्ली
ऋषभ पंत (LSG) LSG बनाम RCB 118* लखनऊ

IPL 2025 के दौरान अब तक कुल 9 शतक लगाए जा चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने इस सीज़न का आठवां शतक जड़ा था. उन्होंने यह कारनामा बेहद आक्रामक अंदाज़ में किया और इस सीज़न की दूसरी सबसे तेज़ सेंचुरी भी अपने नाम की. उनसे तेज शतक वायभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में बनाया था. अब लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक लगाया. जो आईपीएल के 18वें सीजन का नौवां शतक था. ऋषभ पंत ने यह इस सीजन में पंत का पहला शतक था. ऋषभ पंत ने सिर्फ 54 गेंदों में अपना शतक पूरा किया

अब अगला शतक बनेगा IPL इतिहास का 100वां!

अब जब ऋषभ पंत के शतक के बाद आंकड़ा 99 पर पहुंच चुका है, तो सभी क्रिकेट प्रेमी अगली सेंचुरी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. IPL 2025 में जिस खिलाड़ी का बल्ला अगली बार शतक उगलेगा, वो इतिहास के 100वें IPL शतक का रिकॉर्ड अपने नाम करेगा. ऐसे में क्या विराट कोहली 9वीं सेंचुरी मारकर एक और रिकॉर्ड बनाएंगे? या फिर कोई नया सितारा इस ऐतिहासिक शतक का हकदार बनेगा? ये देखने के लिए सबकी निगाहें अब अगले मुकाबलों पर टिकी होंगी.