India-Japan Joint Fighter Jet Drills: राजनाथ सिंह की जापान यात्रा के दौरान दोनों देशों ने आपस में रक्षा मामलों में सहयोग बढ़ाने की घोषणा की है. भारत जापानी कंपनियों को निवेश के लिए निमंत्रण देगा और दोनों देशों की वायु सेनाएं मिल कर संयुक्त लड़ाकू जेट अभ्यास करेंगी. दोस्ती के जरिए हर समस्या का समाधान हो सकता है: शेख हसीना
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने टोक्यो में जापान के रक्षा मंत्री यासुकाजु हमादा के साथ इन विषयों पर बातचीत की. आठ सितंबर को दोनों रक्षा मंत्रियों के साथ दोनों देशों के विदेश मंत्री भी "टू प्लस टू" वार्ता में भाग लिया. जापानी पक्ष का प्रतिनिधित्व रक्षा मंत्री यासूकाज़ू हमाडा और विदेश मंत्री योशीमासा हायाशी ने किया. भारत-जापानने 2+2 संवाद में अलग-अलग क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को लेकर समीक्षा की और आगे का रास्ता तैयार किया.
भारत और जापान के बीच एक विशिष्ट रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी मौजूद है. इस साल दोनों देशों के बीच स्थापित राजनयिक संबंधों को 70 वर्ष हो जायेंगे.मंगोलिया का अपना दौरा पूरा करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जापान की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा के लिये सात सितंबर को जापान पहुंचे हैं.
Just concluded a warm and productive 2+2 Ministerial meeting along with Raksha Mantri @rajnathsingh ji in Tokyo.
Thank FM Hayashi Yoshimasa and Defence Minister Hamada Yasukazu for the wide ranging and open conversations.
My concluding remarks are below: pic.twitter.com/SC1M0xNQcE
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 8, 2022
भारत के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सिंह ने "जापानी कंपनियों को भारत के रक्षा गलियारों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया." मंत्रालय ने यह भी कहा कि दोनों मंत्रियों के बीच सहमति हुई की "पहले लड़ाकू अभ्यास के जल्द कराए जाने से दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच काफी ज्यादा सहयोग और अंतर-सक्रियता के रास्ते खुलेंगे."
Flash: India, Japan to hold inaugural "fighter exercise" between Air forces of the 2 countries
— Sidhant Sibal (@sidhant) September 8, 2022
भारत और जापान दोनों पड़ोसी देश चीन समेत दूसरे बढ़ते सुरक्षा खतरों का सामना करने के लिए अपनी सेनाओं को मजबूत करने में लगे हैं. जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने रक्षा खर्च में "काफी बड़ी मात्रा में" बढ़ोतरी का वादा किया है.
भारत और जापान दोनों अपने प्रांत में चीन की बढ़ती सैन्य शक्ति को लेकर चौकन्ने हो रहे हैं. ऐसे में भारत जापान के साथ सुरक्षा संबंधों का विस्तार कर रहा है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)