
Gonda ADJ Tea Biscuit Notice: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक मजेदार मामला सामने आया है. यहां अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ADJ) साहब को चाय और बिस्किट ठीक से न दिए जाने पर गुस्सा आ गया. अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने अपने ही अर्दली को नोटिस थमा दिया. इस मामले से जुड़ा एक नोटिस सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. अब इस बात पर बहस शुरू हो गई है कि क्या यह नोटिस न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है या फिर महज एक आंतरिक अनुशासनात्मक चेतावनी है.
जब से यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, लोग इसका मजाक उड़ाने लगे हैं. इसके साथ ही ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
जज मैडम को बिस्कुट के बदले दी खराब दालमोठ
ADJ साहब को चाय बिस्कुट की जगह खराब दालमोट दे दी... 🤣 https://t.co/CE2pKszx0s
— Shivaji Mishra | शिवाजी मिश्रा (@08febShivaji) June 3, 2025
जज साहब ने अपने कर्मचारी को नोटिस दिया है!
बात खरी है: जज मैडम को बिस्कुट के बदले दी खराब दालमोठ: BJP विधायक ने सरकार की बत्ती गुल की, अखिलेश के इलाके में महाभारत https://t.co/OoYE04m0Tr
— Shivam Bajpai (@JBreakingBajpai) June 2, 2025
नोटिस में क्या लिखा गया है?
नोटिस में ADJ साहब ने लिखा, ''लंच टाइम के दौरान उनके विश्राम कक्ष में सिविल जज (जू०डि०) / एफटीसी नवीन गोंडा सुश्री शर्मिष्ठा साहू उनसे मिलने आई थीं. इस पर उन्होंने अर्दली राकेश कुमार को चाय-बिस्कुट लाने को कहा. लेकिन अर्दली सिर्फ दो चाय लेकर आया और बिस्कुट की जगह पुरानी दालमोट, वो भी खराब और दुर्गंधयुक्त, प्लेट में परोस दी. नोटिस में यह भी लिखा है कि जब उनसे पूछा गया कि आलमारी में रखे अच्छी हालत वाले बिस्कुट क्यों नहीं लाए गए, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.
ADJ साहब ने इसे "जानबूझकर की गई घोर त्रुटि" बताया और अर्दली से पूछा कि उसने ऐसा व्यवहार क्यों किया. साथ ही, 31 मई को सुबह 10:30 बजे तक स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है.
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया
इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कुछ लोगों ने कहा कि "एडीजे साहब का इतना गुस्सा होना कुछ ज्यादा ही हो गया", जबकि कुछ ने न्यायिक गरिमा का हवाला देते हुए इसे अनुशासन का आवश्यक अंग बताया. कुछ यूजर्स ने यह भी पूछा कि क्या यह मामला कोर्ट की प्राथमिकताओं पर सवाल नहीं उठाता, जबकि ऐसे मुद्दों पर नोटिस जारी किए जाते हैं?
अब सवाल यह उठता है कि क्या यह नोटिस असली है? क्या किसी ने इसे मजाक के तौर पर वायरल कर दिया है? क्या वाकई इतनी बड़ी कार्रवाई सिर्फ चाय और बिस्किट की वजह से हुई? इन सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिल पाए हैं, लेकिन इतना तय है कि यह नोटिस आज तक का सबसे चर्चित "चाय-बिस्किट नोटिस" बन गया है.
Disclaimer: यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. लेटेस्टली डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और न ही किसी की छवि खराब करने का इरादा रखता है.