Fact Check: पहलगाम आतंकी हमले के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराने वाले ‘भारतीय सेना के जवान’ का वीडियो वायरल, PIB ने किया पर्दाफाश
PIB ने पहलगाम हमले के लिए सरकार को दोषी ठहराने वाले जवान के फर्जी वीडियो का खंडन किया (फोटो: X/@pibfactcheck)

प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) फैक्ट चेक यूनिट ने एक वायरल वीडियो को खारिज कर दिया है, जिसमें कथित तौर पर एक आर्मी ऑफिसर को 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए भारत सरकार, सशस्त्र बलों और खुफिया एजेंसियों को दोषी ठहराते हुए दिखाया गया है, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे. वीडियो में दिख रहे व्यक्ति ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताते हुए खुद का और अपने कमांडिंग ऑफिसर का नाम लिया और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. PIB ने स्पष्ट किया कि वीडियो फर्जी है, जिसमें बताया गया है कि दिखाया गया सैनिक मार्च 2025 से लापता है और अपने परिवार के संपर्क में नहीं है. यह भी पढ़ें: Fact Check: चालबाजी से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान! मीडिया रिपोर्ट की एडिटेड क्लिप से किया झूठा प्रचार, एयरबेस तबाह होने का फैलाया फर्जी VIDEO

सेना ने पुष्टि की है कि व्यक्ति ने छुट्टी के लिए आवेदन किया था और कभी वापस नहीं लौटा. अधिकारियों को संदेह है कि वीडियो को दबाव में फिल्माया गया था. एक मामला दर्ज किया गया है, और कानूनी मांग के बाद वीडियो को प्रसारित करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट को भारत में रोक दिया गया है.

पहलगाम आतंकी हमले के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराने वाले ‘भारतीय सेना के जवान’ का वीडियो वायरल