Charkhi Dadri Bus Accident: कोहरे का कहर, चरखी दादरी में रोडवेज-स्कूल बस के बीच भीषण टक्कर, एक छात्रा की मौत, कई घायल; VIDEO
Charkhi Dadri Bus Accident

Charkhi Dadri Bus Accident:  उत्तर भारत में बढ़ते कोहरे के साथ सड़क हादसों का सिलसिला तेज हो गया है। हरियाणा के चरखी दादरी में घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां बच्चों को ले जा रही स्कूल बस और रोडवेज बस के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 11वीं कक्षा की एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि कई छात्र घायल हो गए.

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, स्कूल बस बच्चों को लेकर जा रही थी. इसी दौरान घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई और दोनों बसों के चालक सामने से आ रहे वाहन को समय रहते नहीं देख पाए. नतीजतन, रोडवेज बस और स्कूल बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बसों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है. यह भी पढ़े: Haryana Road Accident: हरियाणा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, घने कोहरे के कारण 4 बसें आपस में टकराईं, कई यात्री घायल (Watch Video)

रोडवेज-स्कूल बस के बीच भीषण टक्कर

घायलों का इलाज और पुलिस कार्रवाई

हादसे में घायल छात्रों को तुरंत नजदीकी सिविल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जहां पर छात्रों का इलाज जारी हैं. हादसे में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है.

वहीं हादसे  की सूचना मिलने पर दादरी डीएसपी धीरज कुमार, सीटीएम प्रीति रावत और सांसद धर्मबीर सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. फिहहाल हरियाणा की झज्जर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.