Haryana Road Accident Video: उत्तर भारत में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे घने कोहरे के कारण सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ने लगी है. इसी कड़ी में हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. घने कोहरे के चलते नेशनल हाईवे 352D पर चार बसें आपस में टकरा गईं, जिसमें कई यात्री घायल हो गए.
हरियाणा में भीषण सड़क हादसा
जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार तड़के हुआ, जब बसें रेवाड़ी से झज्जर की ओर जा रही थीं. कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे चालक आगे चल रहे वाहनों को समय पर नहीं देख पाए और यह टक्कर हो गई. हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक के बाद एक बसें आपस में टकराई हुई हैं. टक्कर के कारण बसों के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए. यह भी पढ़े: Barabanki Road Accident: बाराबंकी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दो कारें आपस में टकराई, गाड़ी में लगी आग से 5 लोगों की दर्दनाक मौत: VIDEO
हरियाणा हाईवे पर बड़ा हादसा
#BREAKING | हरियाणा के रेवाड़ी में कोहरे के कारण कई बसों की टक्कर@anchorjiya | https://t.co/smwhXUROiK #Haryana #Fog #RoadAccident #ABPNews pic.twitter.com/DIpDGI9wS5
— ABP News (@ABPNews) December 14, 2025
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा
प्रारंभिक जांच में हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा और कम दृश्यता बताई जा रही है, हालांकि पूरे मामले की जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी.
ग्रेटर नोएडा में भी कोहरे के कारण हादसा
वहीं, ग्रेटर नोएडा में भी रविवार सुबह घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे 91 पर एक मल्टी-व्हीकल एक्सीडेंट हुआ. इस हादसे में करीब आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए. कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.
हादसे के चलते कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात जाम की स्थिति बन गई. पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया, जिसके बाद यातायात को सामान्य किया गया. पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान धीमी गति, फॉग लाइट और सुरक्षित दूरी का विशेष ध्यान रखें.













QuickLY