Viral Video: भारतीय अरबपति (Indian billionaire) और लुलु ग्रुप (Lulu Group) के चेयरमैन एमए यूसुफ अली (MA Yusuff Ali) का दुबई (Dubai) में बस से सफर करने का एक वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब चर्चा में है. यह वीडियो टिकटॉक पर साजिद फरदेशे (Sajjad Fardese) नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसमें एमए यूसुफ अली बस में चढ़ते हुए ड्राइवर से गर्मजोशी से हाथ मिलाते नजर आते हैं. वीडियो में यूसुफ अली ड्राइवर से हिंदी में बात करते हुए कहते हैं, 'कैसे हो? ठीक हो?' इस सादगी भरे अंदाज़ ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया. यह भी पढ़ें: इंसानियत अभी भी जिंदा है! आधी रात को सड़क पर अकेला घूमता दिखा 3 साल का बच्चा, मदद के लिए आगे आए लोग (Watch Video)
भारतीय अरबपति ने दुबई में बस में किया सफर
View this post on Instagram
दुबई के शासक की ओर से मिला खास तोहफा
इस वायरल वीडियो से कुछ समय पहले ही एमए यूसुफ अली ने इंस्टाग्राम पर एक और खास पल साझा किया था. उन्होंने बताया कि दुबई के शासक और यूएई के उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने उन्हें अपनी किताब 'Lessons from Life: Part I' की एक व्यक्तिगत हस्ताक्षर वाली प्रति भेंट की है.
किताब की तस्वीर साझा करते हुए यूसुफ अली ने लिखा, 'मैं महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम का दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे अपनी नवीनतम पुस्तक ‘Lessons from Life: Part I’ की हस्ताक्षरित प्रति भेजी. एक दूरदर्शी नेता के रूप में उनकी जीवन यात्रा से वर्तमान और आने वाली पीढ़ियां बहुत कुछ सीख सकती हैं.'
किताब के अंदर शेख मोहम्मद का एक हस्तलिखित संदेश भी था, जिसमें लिखा था, 'प्रिय यूसुफ अली एमए, ज्ञान ही वह विरासत है जो जितनी बांटी जाती है, उतनी ही समृद्ध होती जाती है. आशा है आपको यह पुस्तक पसंद आएगी.'
एमए यूसुफ अली ने साझा किया इंस्टाग्राम पर एक और खास पल
View this post on Instagram
एमए यूसुफ अली के बारे में
एमए यूसुफ अली लुलु ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. यह एक वैश्विक रिटेल और हॉस्पिटैलिटी समूह है, जिसके खाड़ी देशों और भारत में 256 हाइपरमार्केट और मॉल हैं. फोर्ब्स के अनुसार, यूसुफ अली की कुल संपत्ति 5.9 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है.













QuickLY