India And South Africa T20I Stats At Dharamsala: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में धर्मशाला में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team, 3rd T20I Match 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 14 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला (Dharamsala) के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टीम इंडिया को 51 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब तीसरे टी20 मुकाबले में दोनों टीमें सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कंधों पर हैं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई एडेन मार्कराम (Aiden Markram) करते नजर आएंगे. यह भी पढ़ें: Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? धर्मशाला में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला खामोश चल रहा हैं. ऐसे में शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकते हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव से भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी. सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी काफी समय से नहीं चला है.

दूसरे टी20 मुकाबले में मिली शानदार जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी. दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने सभी विकेट चटकाए थे. ऐसे में तेज गेंदबाजों से एक बार फिर वैसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक एक बार फिर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.

धर्मशाला में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड आँकड़े (India vs South Africa Head To Head Stats In T20Is in Dharamsala)

भारत और दक्षिण अफ्रीका ने साल 2015 में धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में एक दूसरे के खिलाफ सिर्फ एक टी20ई मैच खेला है. दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच सात विकेट से जीता था.

धर्मशाला में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन (India T20I record at Dharamsala)

टीम इंडिया ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अब तक तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैच खेले और दोनों बार विजयी रहे, जबकि वे 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया एकमात्र गेम हार गए.

धर्मशाला में कुछ ऐसा रहा हैं दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन (South Africa T20I Stats In Dharamsala)

दक्षिण अफ्रीका ने धर्मशाला महज एक ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है. यह मुकाबला भारत के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट से आसानी से जीत लिया था.

धर्मशाला में सबसे हालिया टी20 इंटरनेशनल मैच (Most recent T20I match in Dharamsala)

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2022 में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था. श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दासुन शनाका की शानदार नाबाद 74 रन की पारी की बदौलत बोर्ड पर 5 विकेट पर 146 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाब में टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर के नाबाद 73 रनों की मदद से छह विकेट और 19 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.

धर्मशाला स्टेडियम कुछ ऐसे हैं टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों के आकंड़ें (Key T20I stats of Dharamsala Stadium)

STAT (T20) DETAILS
Total Matches 11
Matches won batting first 4
Matches won bowling first 6
Average 1st innings score 137
Average 2nd innings score 128
Highest total recorded 200/3 (19.4 overs) – RSA vs IND
Lowest total recorded 134/9 (20 overs) – Australia vs New Zealand
Highest score chased 200/3 (19.4 overs) – RSA vs IND
Lowest total defended 142/8 (20 overs) – New Zealand vs Australia, Dharamsala

टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs SA T20I Head To Head Record)

टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2006 में खेला गया था. अब तक 33 मुकाबलों में दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान टीम इंडिया का पड़ला भारी रहा हैं. टीम इंडिया ने 19 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की टीम को महज 13 मैच में जीत मिली है. 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 14 मुकाबले खेले गए हैं. छह मैच में भारत को जीत मिली है. सात मुकाबले दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किए हैं.

नोट: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.