Muzaffarnagar Shocker: तेज DJ की आवाज बनी जानलेवा, शादी की बारात देख रही 9वीं की छात्रा की हार्ट अटैक से हुई मौत, मुजफ्फरनगर में मची सनसनी
Student dies due to loud DJ music (Credit-Pixabay)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले (Muzaffarnagar District) में एक शादी समारोह के दौरान दर्दनाक घटना सामने आई. डीजे की अत्यधिक तेज आवाज के बीच 14 वर्षीय छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर्स के अनुसार मौत का कारण (Heart Attack) रहा.यह मामला खतौली के (Khatauli Assembly Area) के अथरोड़ा (Ahroda Village) का है. यहां जोनी वाल्मीकि के घर शादी समारोह आयोजित था. बारात की (Chadhat) के समय दो तेज आवाज वाले (DJ Sound Systems), बैंड-बाजा और ढोल बज रहे थे.

इसी दौरान कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा राशि अपने परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ छत पर खड़ी होकर बारात देख रही थी. परिजनों का कहना है कि डीजे की तेज आवाज और लगातार (Sound Vibration) के कारण उसकी धड़कनें अचानक तेज हो गईं और वह बेहोश हो गई. ये भी पढ़े:DJ की तेज आवाज से आया हार्ट अटैक, पलभर में हुई शख्स की मौत, पुलिस ने डीजे हिरासत में लिया

इलाज के दौरान तोड़ा दम

घबराए परिजन पहले छात्रा को स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए, फिर (Khatauli Hospital) पहुंचे. हालत गंभीर होने पर उसे मुजफ्फरनगर के प्राइवेट (Muzaffarnagar) रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

गांव में शोक का माहौल

छात्रा की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में गमगीन माहौल बन गया. परिजनों ने किसी भी प्रकार की (Police Action) से इनकार करते हुए अंतिम संस्कार कर दिया.ग्रामीणों ने शादी और सार्वजनिक कार्यक्रमों में डीजे पर पाबंदी (DJ Sound Ban) की मांग उठाई.