Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के (Fatehpur District) में शनिवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने डीजल से भरे टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी. यह हादसा थरियांव थाना क्षेत्र के पास हुआ.जहां टक्कर के बाद सब्जियों से लदा ट्रक सड़क पर पलट गया.हादसे में ट्रक चालक और खलासी को चोटें आईं. टक्कर की तीव्रता के कारण टैंकर से भारी मात्रा में (Diesel) सड़क पर बह गया, जिससे हाईवे पर फिसलन और खतरे की स्थिति बन गई. इस दौरान लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली. लोग घरों से बर्तन लेकर पहुंचे और सड़क पर फैला डीजल समेटने लगे.
इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @news24tvchannel नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Diesel Looted in Sonbhadra: सोनभद्र में पलटा टैंकर, लोग बाल्टियां और डिब्बों में भरकर डीजल लूटकर ले गए, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने (Watch Video)
डीजल की लूट
UP : फतेहपुर NH-2 पर सब्जी लदे ट्रक से हुई डीजल भरे ट्रक की टक्कर
◆ सड़क पर फैले डीजल को इकट्ठा करते नजर आए लोग
◆ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो#Fatehpur | Fatehpur | #UttarPradesh | Uttar Pradesh | #viralvideo pic.twitter.com/IAsNQIH6er
— News24 (@news24tvchannel) December 14, 2025
डीजल भरने पहुंची लोगों की भीड़
सड़क पर फैले डीजल को देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ कंटेनर (Containers) और प्लाटिक के ड्रम (Drums) लेकर मौके पर पहुंच गई और डीजल भरने लगी. स्थिति को देखते हुए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
पुलिस और फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा
टैंकर चालक की सूचना पर (Police) तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ को हटाया. घायलों को (Ambulance) की मदद से हॉस्पिटल (District Hospital) भेजा गया. आग लगने की आशंका को देखते हुए (Fire Brigade) ने टैंकर और सड़क पर (Chemical Spray) किया.टैंकर चालक ने बताया कि वह कानपुर से टैंकरों के काफिले के साथ (Sonbhadra District) जा रहे थे. पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे डीजल बह गया. इस हादसे में लगभग सात लाख रूपए का नुकसान होने की बात कही गई है.













QuickLY