सोनभद्र, उत्तर प्रदेश: एक्सीडेंट के बाद कई बार लोग घायल हुए ड्राइवर की मदद नहीं करते, बल्कि वाहनों में रखी हुई चीजे लूटते हुए दिखाई देते है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जहांपर एक डीजल का टैंकर पलटी हो गया और लोगों ने बाल्टियों और डिब्बों से जमकर डीजल की लूट की.शनिवार की सुबह पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर नौकोठिया मोड़ के पास एक बड़ा हादसा टल गया. इंडियन ऑयल का एक डीजल टैंकर पलट गया, जिससे बड़ी मात्रा में डीजल रिसाव शुरू हो गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन मौके पर डीजल भरने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Video: मध्यप्रदेश के रतलाम में तेल से भरी मालगाड़ी हुई बेपटरी, लोग बाल्टियां लेकर नालियों से Diesal लुटने पहुंचे
टैंकर से लोगों ने डीजल को लूटा
सोनभद्र में पालते डीजल टैंकर का तेल लूटने की मची होड़
- उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पलटा डीज़ल से भरा टैंकर बड़ा हादसा होते होते बचा
- टैंकर के पालते ही लोग बाल्टी और डिब्बे ले कर पहुंचे और लूटने लगे तेल
- सशकल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो...#UttarPradesh #Sonbhadra… pic.twitter.com/Nzksjb1lHg
— Nedrick News (@nedricknews) June 14, 2025
बस को बचाते समय पलटा टैंकर
चालक सीताराम, निवासी बनारस ने बताया कि वह मुगलसराय से डीजल लेकर खड़िया की ओर जा रहा था.जैसे ही वह तुरा चौराहा पार कर आगे बढ़ा, सामने चल रही रोडवेज बस ने अचानक ब्रेक लगा दिया.बस में सवार यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चालक ने टैंकर को बाईं ओर गड्ढे में मोड़ दिया, जिससे संतुलन बिगड़कर टैंकर पलट गया.
डीजल लीक होते ही जुट गई भीड़
हादसे के बाद टैंकर से डीजल का रिसाव शुरू हो गया. कुछ ही देर में स्थानीय लोग बोतल, डिब्बा और गैलन लेकर मौके पर पहुंच गए और डीजल भरने लगे. मौके की स्थिति को देखते हुए यह भी अंदेशा बना कि कोई चिंगारी या लापरवाही बड़ी दुर्घटना में बदल सकती थी.हादसे की सूचना मिलते ही पिपरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए भीड़ को हटाया. किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरे क्षेत्र को खाली कराया गया. इसके साथ ही यातायात को भी कुछ समय के लिए रोक दिया गया, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया. हादसे में टैंकर के चालक सीताराम और खलासी को मामूली चोटें आईं.पुलिस द्वारा उन्हें नजदीकी चिकित्सक के पास प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया. टैंकर को हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई है.










QuickLY