VIDEO: बच्चा चोरी करने के आरोप में 2 साधुओं के साथ मारपीट, सड़क पर लोगों ने लात घूसे बरसाए, जौनपुर का VIDEO आया सामने
Sadhus brutally assaulted (Credit-@CCBBharat)

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur District) में शनिवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां सड़क पर चल रहे दो साधुओं को बेरहमी से पीटा गया. यह हमला बच्चा किडनैपिंग के झूठे शक के चलते किया गया, हालांकि जांच में अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है.घटना (Jahangirabad Ward) की है.दो साधु भगवा वस्त्र पहने और शरीर पर भस्म लगाए सड़क से गुजर रहे थे. तभी सड़क किनारे खड़ी एक छह साल की बच्ची उन्हें देखकर डर गई और रोने लगी. साधुओं ने बच्ची को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वह चीखते हुए वहां से भाग गई.

इसके बाद भीड़ जमा हो गई और इन साधुओं को लात घूसों से जमकर पीटा. इस मारपीट का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @CCBBharat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: तीन साधुओं को बच्चा चोर समझकर पकड़ा, पुलिस की पूछताछ में सामने आया सच; यूपी के मेरठ की घटना

साधुओं के साथ मारपीट

नाबालिगों ने किया हिंसक हमला

बच्ची के चिल्लाने के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. इसी दौरान दो नाबालिगों ने साधुओं पर (Child Lifting Suspicion) के नाम पर हमला कर दिया. आरोप है कि नाबालिगों ने साधुओं को थप्पड़ मारे, लात-घूंसे बरसाए और (Plastic Rod) से पीटा। इतना ही नहीं, उन्हें पास की नाली में भी धकेल दिया गया.मारपीट के कारण सड़क पर (Traffic Jam) जैसी स्थिति बन गई. करीब सौ से अधिक लोग मौके पर जमा हो गए और राहगीरों ने बीच-बचाव कर साधुओं को हमलावरों से छुड़ाया. घटना का (Video) भी बनाया गया, जो बाद में (Social Media) पर वायरल हो गया.पीटे गए साधुओं की पहचान विवेक महावत और रामरित महावत के रूप में हुई है. दोनों (Hardoi) जिले के रहने वाले हैं और भिक्षा मांगकर जीवन यापन करते हैं.

पुलिस ने दर्ज किया केस

एएसपी आयुष श्रीवास्तव (ASP City Ayush Srivastava) ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर चार लोगों के खिलाफ (Police Case) दर्ज किया गया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. शुरुआती जांच में (Child Theft) से जुड़ा कोई भी सबूत नहीं मिला है. मामले की आगे जांच जारी है.