VIDEO: तीन साधुओं को बच्चा चोर समझकर पकड़ा, पुलिस की पूछताछ में सामने आया सच; यूपी के मेरठ की घटना
Photo- X

Meerut News: यूपी के मेरठ में नाथ समुदाय के तीन साधुओं के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां कुछ लोगों की भीड़ ने इन साधुओं को फर्जी और संदिग्ध समझकर पकड़ लिया. आरोप है कि इन साधुओं को डंडे से मारने की धमकी दी गई और डराया गया. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कुछ लड़के साधुओं से पूछताछ कर रहे हैं. वह उनसे उनका नाम, सही पता और रठ में आने का सही उद्देश्य बताने के लिए कह रहे हैं.

लोगों ने दावा किया कि एक साधु ने अपना नाम सोहन बताया, लेकिन आधार कार्ड में उसका नाम शमीम लिखा हुआ था. दूसरे साधु के आधार कार्ड पर गौरव नाम लिखा था, लेकिन फोटो 15 साल के बच्चे की लगी हुई थी.

ये भी पढ़ें: UP: मेरठ में सड़क पर बुर्का पहनकर गुजर रही युवती से सरेआम छेड़छाड़, घटना का वीडियो CCTV में कैद

तीन साधुओं को बच्चा चोर समझकर पकड़ा

वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर मेरठ पुलिस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. पुलिस ने बताया कि बंधक बनाने व मारपीट की सूचना असत्य है. पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर तीनों साधुओं को थाने लाया गया. पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों ही साधु हरियाणा के यमुनानगर के दरवामाजिरी गांव थाना सदर निवासी हैं. ये नाथ समुदाय के हैं और भिक्षा मांगने का कार्य करते हैं. तीनों की पहचान गौरव, गोपी और सुनील के रूप में हुई है. गांव के प्रधान और स्थानीय पुलिस ने इनकी पहचान की सही पुष्टि भी की है. इनकी कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं है.