India U19 vs Pakistan U19, Asia Cup 2025 5th Match Scorecard: दुबई में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दिया 241 रनों का लक्ष्य, आरोन जॉर्ज ने शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
भारत U19 बनाम पाकिस्तान U19 (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India U19 National Cricket Team vs Pakistan U19 National Cricket Team, 5th Match ACC Mens U19 Asia Cup 2025 Scorecard Update: एसीसी मेन्स अंडर19 एशिया कप 2025 का आगाज 12 दिसंबर से हो गया हैं. टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला आज यानी 14 दिसंबर को भारत U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के सेवन्स स्टेडियम (The Sevens Stadium) में खेला जा रहा है. अगले साल होने वाले आईसीसी मेन्स अंडर19 वर्ल्ड कप से पहले इस टूर्नामेंट को तैयारियों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी. इस सीरीज में भारत की कमान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) के कंधों पर हैं. जबकि, पाकिस्तान की अगुवाई फरहान यूसुफ (Farhan Yousaf) कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: India And South Africa T20I Stats At Dharamsala: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में धर्मशाला में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

अंडर-19 एशिया कप इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारत के अलावा इसमें यूएई, पाकिस्तान, मलेशिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल की टीम हिस्सा ले रही है. अगले महीने ही अंडर-19 विश्व कप शुरू होने वाला है. इसलिए यह मुकाबला सभी टीमों के लिए उस टूर्नामेंट की प्रैक्टिस की तरह है. बांग्लादेश दो बार से इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर रहा है.

यूएई के खिलाफ अंडर19 एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 433 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. इसके बाद यूएई की टीम सिर्फ 199 रन ही बना सकी. टीम इंडिया की तरफ से वैभव सूर्यवंशी ने ने 95 गेंदों में कुल 171 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 14 छक्के शामिल रहे.

भारत U19 बनाम पाकिस्तान U19 के बीच अब तक 31 मुकाबलों में दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान टीम इंडिया का पड़ला भारी रहा हैं. टीम इंडिया ने 20 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि, पाकिस्तान की टीम को महज 11 मैच में जीत मिली है. अंडर 19 एशिया कप में दोनों टीमों के बीच अबतक 12 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने नौ मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि, पाकिस्तान की टीम को महज दो मैच में जीत मिली है. वहीं, एक मैच टाई रहा हैं.

भारत U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड (India U19 National Cricket Team vs Pakistan U19 National Cricket Team Match Scorecard)

इस रोमांचक मुकाबले पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बारिश की वजह से 49-49 ओवर का मुकाबला खेला जा रहा हैं. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज निराशाजनक रहा और महज 29 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद आयुष म्हात्रे और एरोन जॉर्ज ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 79 रन तक लेकर गए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 46.1 ओवरों में 240 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से एरोन जॉर्ज ने सबसे ज्यादा 85 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान एरोन जॉर्ज ने 88 गेंदों पर 12 चौका और एक छक्का लगाया. एरोन जॉर्ज के अलावा कनिष्क चौहान ने 46 रन बनाए.

दूसरी तरफ, पाकिस्तान की टीम को मोहम्मद सय्याम ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद सय्याम और अब्दुल सुभान ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए.

मोहम्मद सय्याम और अब्दुल सुभान के अलावा नकाब शफीक ने दो विकेट चटकाए. पाकिस्तान की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 49 ओवर में 241 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

टीम इंडिया की बल्लेबाजी: 240/10, 46.1 ओवर (आयुष म्हात्रे 38 रन, वैभव सूर्यवंशी 5 रन, आरोन जॉर्ज 85 रन, विहान मल्होत्रा 12 रन, वेदांत त्रिवेदी 7 रन, अभिज्ञान कुंडू 22 रन, कनिष्क चौहान 46 रन, खिलान पटेल 6 रन, हेनिल पटेल 12 रन, दीपेश देवेंद्रन 1 रन और किशन कुमार सिंह रन.)

पाकिस्तान की गेंदबाजी: (मोहम्मद सय्याम 3 विकेट, अब्दुल सुभान 3 विकेट, नकाब शफीक 2 विकेट, अहमद हुसैन 1 विकेट और अली रजा 1 विकेट).

नोट: भारतीय अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.