
Fact Check: पाकिस्तान अपनी चालबाजियों से बाज नहीं आ रहा है. इस बार पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता, DG ISPR, ने एक मीडिया ब्रीफिंग में भारत के India TV न्यूज़ चैनल की एक क्लिप को तोड़-मरोड़कर पेश किया है. मकसद साफ था कि अपने ही देश की जनता को यह यकीन दिलाना कि भारतीय एयरबेस तबाह हो चुके हैं. असल में जो क्लिप दिखाई गई, वो India TV के एक डिबेट शो का हिस्सा थी, जिसमें एक ग्राफिकल वीडियो दिखाया गया था. लेकिन पाकिस्तान ने उस वीडियो को काट-छांटकर इस तरह पेश किया, जैसे भारतीय मीडिया खुद यह स्वीकार कर रहा हो कि उसके एयरबेस पर हमला हुआ है और वो बर्बाद हो चुके हैं.
हकीकत यह है कि India TV की पूरी रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को रोक दिया और कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन पाकिस्तान ने उसी वीडियो के चुनिंदा हिस्सों को जोड़कर एक अलग कहानी गढ़ दी.
पाकिस्तान ने मीडिया रिपोर्ट की क्लिप से किया झूठा प्रचार
The DG ISPR of Pakistan, in its media briefing, used parts of a video clip of @IndiaTV News Channel to make an impression that Indian channels have shown the destruction of Indian airbases.
This is an attempt by #Pakistan to mislead its own people by editing and cleverly… pic.twitter.com/5QqwBwEnvC
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 12, 2025
एडिटेड वीडियो से किया गुमराह
इस तरह की चालाकी पाकिस्तान पहले भी करता रहा है. जब भी उसके अपने देश में हालात बिगड़ते हैं या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बढ़ता है, तो वो भारत के खिलाफ झूठ फैलाने की कोशिश करता है. इस बार भी DG ISPR ने वही किया, एक एडिटेड वीडियो दिखाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की.
मीडिया को सतर्क रहना जरूरी
सवाल ये उठता है कि क्या पाकिस्तान को अपनी जनता पर इतना भी भरोसा नहीं कि उसे सच्चाई बताई जाए? जब भारत ने यह साफ किया कि कोई एयरबेस तबाह नहीं हुआ, तो पाकिस्तान को भी सच सामने लाना चाहिए.
ऐसे मामलों में मीडिया को सतर्क रहना जरूरी है ताकि झूठ और सच में फर्क साफ किया जा सके. वरना ऐसी फेक क्लिप्स से माहौल और बिगड़ सकता है.