India National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team, 3rd T20I Match 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 14 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला (Dharamsala) के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टीम इंडिया को 51 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब तीसरे टी20 मुकाबले में दोनों टीमें सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कंधों पर हैं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई एडेन मार्कराम (Aiden Markram) करते नजर आएंगे. यह भी पढ़ें: India U19 vs Pakistan U19, Asia Cup 2025 5th Match Scorecard: दुबई में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दिया 241 रनों का लक्ष्य, आरोन जॉर्ज ने शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन गए हैं. इस साल में अभिषेक शर्मा ने टी20 फॉर्मेट में जमकर रन बटोरे हैं. अभिषेक शर्मा फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं. इस सीरीज के बचे हुए तीन मैचों में शानदार बल्लेबाजी करके अभिषेक शर्मा के पास विराट कोहली के नौ साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. अभिषेक शर्मा एक कैलेंडर ईयर में टी20 फॉर्मेट में सबसे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं.
विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा एक कैलेंडर ईयर में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साल 2016 में 31 टी20 मैचों में 1614 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. साल 2025 में अभिषेक शर्मा ने अभी तक 39 टी20 मैचों में 1533 रन बनाए हैं, इस दौरान अभिषेक शर्मा तीन शतक और 9 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं. अभिषेक शर्मा को विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब महज 82 रनों की जरूरत है. अभिषेक शर्मा इस लिस्ट में पहले ही सूर्यकुमार यादव (2022 में 1503 रन) को पीछे छोड़ चुके हैं और अब उनके निशाने पर विराट कोहली का 9 साल पुराना रिकॉर्ड है.
इस साल टी20 इंटरनेशनल में 790 रन बना चुके हैं अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा ने साल 2025 में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए टी20 इंटरनेशनल में 790 रन बनाए हैं. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा. पांच मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंच चुकी है. ऐसे में सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबले दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी. अब इस मैच का नतीजा किस टीम के पक्ष में जाता है ये देखना दिलचस्प होगा.
दक्षिण अफ्रीका सीरीज में कैसा रहा है अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. कटक में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा सस्ते में आउट हो गए, उस मैच को टीम इंडिया ने 101 रनों से जीता था. न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे टी20 में अभिषेक शर्मा ने फिर से पारी की शुरुआत की, लेकिन 8 गेंदों में सिर्फ 17 रन बना पाए, जिसमें उन्होंने दो छक्के लगाए. इस दौरान अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर साल में 50 छक्के पूरे करने वाले भारतीय पावर हिटर्स के खास ग्रुप में शामिल हो गए. इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.
नोट: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY