Smita Patil Death Anniversary: जैकी श्रॉफ ने 39वीं पुण्यतिथि पर स्मिता पाटिल की विरासत को किया नमन (See Post)
स्मिता पाटिल (Photo Credits: File)

मुंबई, 13 दिसंबर: दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने शनिवार को दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल (Smita Patil) की 39वीं पुण्यतिथि (39th Death Anniversary) पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. भारतीय सिनेमा की सबसे सम्मानित अभिनेत्रियों में शुमार स्मिता पाटिल को याद करते हुए जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की.

तस्वीर के साथ जैकी ने लिखा, ‘स्मिता पाटिल जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा हूं. हमेशा हमारे दिलों में.’ इस पोस्ट के बैकग्राउंड में 1985 की फिल्म आखिर क्यों? का लता मंगेशकर का भावुक गीत ‘शाम हुई’ बजता नजर आया.

मजबूत और स्वतंत्र महिला किरदारों के अपने अलग अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली स्मिता पाटिल ने महज एक दशक से कुछ अधिक के करियर में 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्हें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था. साल 1985 में उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री से भी नवाजा. यह भी पढ़ें: Prateik Babbar Changes Surname: प्रतीक बब्बर ने बदला सरनेम, अब कहलाएंगे 'प्रतीक स्मिता पाटिल', पिता राज बब्बर से तोड़ा नाता

जैकी श्रॉफ ने स्मिता पाटिल की पुण्यतिथि पर उनकी विरासत को दी श्रद्धांजलि 

स्मिता पाटिल (Photo Credits: Instagram/@apnabhidu)

स्मिता पाटिल ने श्याम बेनेगल की फिल्म ‘चरणदास चोर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह भारतीय सिनेमा के पैरलल सिनेमा (न्यू वेव मूवमेंट) की प्रमुख अभिनेत्री बनकर उभरीं, हालांकि उन्होंने कई मुख्यधारा की फिल्मों में भी यादगार भूमिकाएं निभाईं.

उनकी प्रमुख फिल्मों में मंथन, भूमिका, जैत रे जैत, आक्रोश, चक्र, नमक हलाल, बाजार, उंबरठा, शक्ति, अर्थ, अर्ध सत्य, मंडी, आज की आवाज, चिदंबरम, मिर्च मसाला, अमृत, डांस डांस और वारिस शामिल हैं.

स्मिता पाटिल की शादी अभिनेता राज बब्बर से हुई थी. उनके बेटे अभिनेता प्रतीक स्मिता पाटिल हैं. 13 दिसंबर 1986 को मात्र 31 वर्ष की उम्र में प्रसव संबंधी जटिलताओं के कारण उनका निधन हो गया था. उनकी मौत के बाद भी उनकी दस से अधिक फिल्में रिलीज हुईं. यह भी पढ़ें: Priya Banerjee on Absence of Prateik Babbar’s Family at Wedding: प्रतीक बब्बर की शादी में परिवार की गैरमौजूदगी पर प्रिया बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘जो मायने रखते थे, वे सब मौजूद थे’

उनकी आखिरी पोस्टह्यूमस फिल्म गलियों का बादशाह थी, जो साल 1990 में रिलीज हुई. इस फिल्म में राज कुमार, हेमा मालिनी, मिथुन चक्रवर्ती, पूनम ढिल्लों, अरुणा ईरानी, रंजीत, डैनी डेन्जोंगपा, इफ्तेखार और ओम शिवपुरी जैसे कलाकार नजर आए थे.

वहीं जैकी श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अहमद खान की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, रवीना टंडन, दिशा पाटनी, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडिस, श्रेयस तलपड़े, आफताब शिवदासानी, मीका सिंह, जॉनी लीवर, राजपाल यादव समेत कई बड़े सितारे शामिल हैं.