Housefull 5 Trailer Out: अक्षय कुमार की जबरदस्त वापसी, मर्डर मिस्ट्री के साथ कॉमेडी का धमाल (Watch Video)
Housefull 5 (Photo Credits: Youtube)

Housefull 5 Trailer Out: फायनली अक्षय कुमार को जिस चीज के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, यानी कॉमेडी, वह उसी अंदाज़ में एक बार फिर दर्शकों के सामने लौट आए हैं. और जब बात हो हाउसफुल फ्रेंचाइज़ी की, तो हंसी की गैरंटी तो मिलती ही है. जी हां, हाउसफुल 5 का ट्रेलर रिलीज हो गया है और यह ट्रेलर देखकर साफ है कि फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमने वाली है जिसमें भरपूर कॉमेडी भी होगी. कहानी 500 मिलियन पाउंड की वसीयत और रंजीत के बेटे बनने की रेस पर टिकी हुई है.

ट्रेलर में अक्षय कुमार की शानदार कॉमिक टाइमिंग और उनका ट्रेडमार्क अंदाज़ देखने को मिलता है. वहीं रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और नाना पाटेकर को भी अच्छा खासा स्क्रीन टाइम मिला है. ट्रेलर में संजय दत्त और जैकी श्रॉफ पुलिस अफसर के रोल में हैं, लेकिन उनका अंदाज़ डराने और केस सुलझाने के बजाय हंसाने वाला ज्यादा लग रहा है.

हाउसफुल 5 का ट्रेलर:

एडिटर ने बड़ी समझदारी के साथ इस मल्टीस्टारर कास्ट को ट्रेलर में बैलेंस किया है. हालांकि ट्रेलर के कुछ सीन ही हंसाने में पूरी तरह सफल नहीं हो पाते हैं, फिर भी उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म में कॉमेडी का डोज और भी बेहतर तरीके से पेश किया जाएगा. ट्रेलर देखने के बाद ये कहना जल्दबाज़ी होगी कि एक्टिंग कैसी रही, लेकिन कॉमेडी फिल्मों में यह बहुत बड़ा फैक्टर भी नहीं होता.फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और इसे 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. अक्षय कुमार के फैंस के लिए यह फिल्म एक बड़ा सेलिब्रेशन बन सकती है.