सिडनी के बोंडी बीच पर यहूदी त्योहार हनुक्का के पहले दिन "Chanuka by the Sea" इवेंट के दौरान फायरिंग हुई हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो व्यक्ति काले कपड़ों में राइफल्स या शॉटगन से ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे थे. इस हमले में 9 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए हैं
...