Mass Shooting at Bondi Beach: सिडनी के बोंडी बीच पर यहूदी त्योहार हनुक्का के पहले दिन "Chanuka by the Sea" इवेंट के दौरान फायरिंग हुई हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो व्यक्ति काले कपड़ों में राइफल्स या शॉटगन से ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे थे. इस हमले में 9 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए हैं. एनएसडब्ल्यू एंबुलेंस सर्विस के अनुसार दस लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
गोलियों की आवाज़ से दहला सिडनी का बॉन्डी बीच
हमले के बाद मौके का माहौल भयावह था. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग अपने घायलों को संभालने की कोशिश कर रहे हैं और अफरातफरी का दृश्य स्पष्ट था। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल लोगों को अस्पताल ले गई. यह भी पढ़े: Thailand Mass Shooting Video: थाईलैंड के बैंकॉक में सरेआम बाजार में गोलीबारी, मचा हड़कंप; 5 लोगों की मौत, कई घायल
हमले का भयावह वीडियो
WATCH: Bystander disarms active shooter at Bondi Beach in Sydney pic.twitter.com/g7lrayGWYr
— BNO News (@BNONews) December 14, 2025
बोंडी बीच पर फायरिंग:
इजरायल के विदेश मंत्री ने नाराजगी जताई
इस हमले पर इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने नाराजगी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह सिडनी में हनुक्का समारोह के दौरान हुई गोलीबारी से हैरान हैं और यह पिछले दो सालों में ऑस्ट्रेलिया में बढ़ती यहूदी-विरोधी हिंसा का नतीजा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरकार पर पर्याप्त कदम न उठाने का आरोप भी लगाया.
इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इटामार बेन ग्विर के मुताबिक, इस हमले के पीछे फिलिस्तीन को अलग राष्ट्र के रूप में मान्यता देने का निर्णय जिम्मेदार हो सकता है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बीच पर सैकड़ों लोग मौजूद थे और अचानक हुई गोलीबारी ने सभी को दहला दिया.घटनास्थल पर अफरातफरी मची रही और पुलिस ने तुरंत स्थिति को काबू में किया.
शाम करीब 6:30-6:45 बजे की घटना
बता दें कि रविवार को शाम करीब 6:30-6:45 बजे (स्थानीय समयानुसार) ये वारदात हुई, जब बीच पर सैकड़ों लोग मौजूद थे यह हनुक्का (यहूदी त्योहार) के पहले दिन आयोजित "चानुका बाय द सी" इवेंट के दौरान हुआ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो लोगों (काले कपड़ों में) ने राइफल्स या शॉटगन से ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाजें सुनी एनएसडब्ल्यू एंबुलेंस सर्विस के अनुसार दस लोग घायल हुए हैं













QuickLY