अमेरिका (America) के रोड आइलैंड (Rhode Island) स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी (Brown University) में शनिवार को उस समय गोलीबारी की घटना सामने आई, जब छात्र फाइनल परीक्षाएं (Final Exams) दे रहे थे. अधिकारियों के मुताबिक, काले कपड़ों में एक हमलावर ने गोलीबारी की, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हमलावर अभी फरार है.
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी के तीन घंटे से अधिक समय बाद भी पुलिस परिसर की इमारतों की तलाशी लेती रही और कूड़ेदानों की भी जांच की गई. डिप्टी चीफ ऑफ पुलिस टिमोथी ओ’हारा ने बताया कि संदिग्ध एक पुरुष था, जिसने गहरे रंग के कपड़े पहन रखे थे और आखिरी बार उसे इंजीनियरिंग बिल्डिंग से निकलते हुए देखा गया, जहां यह हमला हुआ.
इस बीच, मेयर ब्रेट स्माइली ने कहा कि इलाके में ‘शेल्टर-इन-प्लेस’ लागू किया गया है और कैंपस के आसपास रहने वाले लोगों से घर के अंदर ही रहने तथा आदेश हटने तक बाहर न निकलने की अपील की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि संदिग्ध को पकड़ने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. मेयर ने कहा कि घायल आठ लोगों की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है, हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि पीड़ित छात्र थे या नहीं. यह भी पढ़ें: ‘नियोक्ताओं के लिए महंगी बाधा’: 20 राज्य क्यों Trump प्रशासन के 1 लाख डॉलर H-1B फीस बढ़ोतरी के खिलाफ कर रहे हैं मुकदमा
ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, 2 की मौत, 8 घायल
🚨MAJOR BREAKING: More horrific details emerge about the reported school shooting at a Brown University.
Early reports indicate police chatter described up to TWENTY victims shot - with some victims still trapped inside.
America needs gun safety NOW. pic.twitter.com/JJW3hrfzpU
— CALL TO ACTIVISM (@CalltoActivism) December 13, 2025
'मैं अंदर कांप रहा हूं'
शनिवार की यह गोलीबारी बारस एंड हॉली बिल्डिंग में हुई, जहां स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और फिजिक्स विभाग स्थित है. घटना के समय इंजीनियरिंग डिजाइन की परीक्षाएं चल रही थीं.
एक छात्र, जो इस इमारत के ठीक सामने अपने हॉस्टल में प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था, उसने बताया कि उसने बाहर सायरन की आवाज सुनी और फिर ‘एक्टिव शूटर’ का अलर्ट मैसेज मिला. उसने एपी से कहा, 'मैं अंदर ही कांप रहा हूं.'
एक अन्य छात्र ने बताया कि घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्थित लैब में मौजूद छात्रों ने अलर्ट मिलने के बाद डेस्क के नीचे छिपकर लाइटें बंद कर दीं.
'पीड़ितों के लिए प्रार्थना करें': ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई. व्हाइट हाउस में संक्षिप्त बयान में उन्होंने कहा, 'इस वक्त हम सिर्फ पीड़ितों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं.'
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, 'मुझे रोड आइलैंड के ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है. एफबीआई मौके पर मौजूद है.' हालांकि, पहले उन्होंने संदिग्ध के हिरासत में होने की बात कही थी, लेकिन बाद में विश्वविद्यालय पुलिस का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि हमलावर अभी पकड़ा नहीं गया है.
वहीं, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, 'रोड आइलैंड से बेहद दुखद खबर आई है. हम सभी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और एफबीआई हर संभव मदद के लिए तैयार है. आज रात हम सभी पीड़ितों के बारे में सोच रहे हैं और उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.'













QuickLY