How To Watch IPL 2026 Auction In SENA Countries: आईपीएल 2026 का बहुप्रतीक्षित मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में आयोजित होने जा रहा है. हर सीज़न की तरह इस बार भी फैंस की नज़रें उन खिलाड़ियों पर टिकी रहेंगी, जिन पर टीमें बड़ा दांव लगा सकती हैं. खास बात यह है कि इस बार नीलामी का संचालन मशहूर आर्ट कलेक्टर और ऑक्शनियर मल्लिका सागर करेंगी, जिन्होंने हाल ही में विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का मेगा ऑक्शन भी सफलतापूर्वक संचालित किया था. यह तीसरी बार होगा जब आईपीएल नीलामी भारत से बाहर आयोजित की जाएगी. नीलामी से पहले एक और महत्वपूर्ण बात हर टीम अधिकतम 25 और न्यूनतम 18 खिलाड़ियों का स्क्वॉड रख सकती है. विदेशी खिलाड़ियों की संख्या आठ से ज्यादा नहीं हो सकती. अब सवाल यह है कि भारत से बाहर रहने वाले फैंस खासतौर पर SENA देशों (Australia, South Africa, England & New Zealand) इस ऐतिहासिक ऑक्शन को कहां और कैसे देख सकते हैं? आइए जानते हैं. कितने बजे शुरू होगी आईपीएल के आगामी सीजन का ऑक्शन? जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण? एक क्लिक पर पता करें टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स
इस बार कुल 1355 खिलाड़ियों में से 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें 244 भारतीय और 115 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. 40 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस अधिकतम श्रेणी यानी 2 करोड़ रुपये में रखा है, जिनमें सिर्फ दो भारतीय वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई शामिल हैं. नीलामी में कुल 77 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें से 31 विदेशी खिलाड़ियों के लिए निर्धारित हैं. केकेआर के पास सबसे ज्यादा 13 स्लॉट खाली हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के पास 10 स्थान उपलब्ध हैं.
डेवोन कॉन्वे, जेक फ्रैसर-मैकगर्क, सरफराज़ खान, डेविड मिलर और पृथ्वी शॉ जैसे बड़े नाम इस नीलामी में फ्रेंचाइज़ियों का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं. वहीं घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले जम्मू-कश्मीर के औक़िब नबी, राजस्थान के अशोक शर्मा और यूपी के प्रशांत वीर जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी टीमें बोली लगा सकती हैं. नीलामी की शुरुआत कैप्ड बैटर्स के सेट से होगी.
क्यों है इस बार का ऑक्शन खास?
• कुल 359 खिलाड़ियों में से सिर्फ 77 को ही टीमें चुन पाएंगी, जिससे प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी होगी.
• विदेशी खिलाड़ियों के 31 स्लॉट टीमों को रणनीतिक रूप से सोचने पर मजबूर करेंगे.
आईपीएल 2026 ऑक्शन का लाइव स्ट्रीमिंग अन्य देशों में कैसे देखें?
ऑस्ट्रेलिया: यदि आप ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं, तो Foxtel इस नीलामी का आधिकारिक प्रसारक होगा. ऑस्ट्रेलियाई दर्शक अपने टीवी पर या Foxtel Go ऐप के जरिए लाइव ऑक्शन देख सकेंगे.
साउथ अफ्रीका: साउथ अफ्रीका में रहने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए SuperSport पूरी नीलामी का लाइव कवरेज करेगा. यह चैनल पूरे अफ्रीकी क्षेत्र में लोकप्रिय है और आईपीएल के बड़े कार्यक्रमों का लगातार प्रसारण करता रहा है.
यूनाइटेड किंगडम (UK): यूके में दर्शक Sky Sports पर नीलामी का सीधा प्रसारण देख पाएंगे. इसके अलावा Now TV भी इस इवेंट को स्ट्रीम करेगा, जिससे केबल टीवी न रखने वाले लोग भी आसानी से लाइव ऑक्शन देख सकेंगे.
अमेरिका और कनाडा: Willow TV
भारत में आईपीएल 2026 ऑक्शन को टीवी और ऑनलाइन कहां देखें?
हालांकि यह लेख SENA देशों के लिए है, लेकिन भारतीय दर्शकों के लिए भी एक नज़र जरूरी है.
भारत में नीलामी का लाइव प्रसारण Star Sports Network पर होगा. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग JioHotstar (ऐप और वेबसाइट) पर उपलब्ध रहेगी.













QuickLY