Walkathon for Kidney Health in Kolkata: कोलकाता में शहर के प्रतिष्ठित किडनी अस्पताल ने अपनी 4वीं वर्षगांठ को खास अंदाज में मनाया. रविवार की सुबह सॉल्ट लेक में “A Walk for Your Kidney” नामक भव्य वॉकाथॉन का आयोजन किया गया. इस पहल का उद्देश्य नियमित शारीरिक गतिविधियों, विशेष रूप से तेज़ चलने, के माध्यम से किडनी स्वास्थ्य और जीवनशैली संबंधी रोगों से बचाव के महत्व को लोगों तक पहुँचाना था
वॉकथॉन में करीब 1,000 लोग हुए शामिल
वॉकाथॉन में लगभग 1,000 लोग शामिल हुए. आयोजित यह कार्यक्रम सुबह 7 बजे अस्पताल परिसर से शुरू हुआ. जिसमें विभिन्न आयु समूहों के लोग भाग लेने के लिए आए, कार्यक्रम में खेल, मनोरंजन, प्रशासन और स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने भी हिस्सा लिया, प्रमुख अतिथियों में भारतीय टेनिस लेजेंड लींडर पेस, अभिनेत्री प्रियंका सरकार, पर्वतारोही पियाली बसाक, डीसीपी बिधाननगर अनीश सरकार, अस्पताल के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. प्रतिम सेनगुप्ता, और गोल्डन ट्यूलिप होटल के निदेशक अशिष मित्तल शामिल थे. यह भी पढ़े: Health Benefits of Anjeer: छोटे अंजीर के फायदे बड़े, लिवर-किडनी को डिटॉक्स कर हड्डियों को करता है मजबूत
पहल का उद्देश्य
मीडिया से बातचीत में प्रसिद्ध नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. प्रतिम सेनगुप्ता ने इस पहल का उद्देश्य साझा किया. उन्होंने कहा कि अस्पताल का चार साल का सफर स्वास्थ्य और रोकथाम को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.“हमारा मानना है कि स्वास्थ्य सेवा का मुख्य लक्ष्य रोगों का इलाज करने के बजाय रोकथाम होना चाहिए. चलना सबसे आसान और प्रभावी शारीरिक गतिविधि है, जो हृदय और किडनी को स्वस्थ रखती है और शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाती है,” डॉ. सेनगुप्ता ने कहा.
Walkathon में आए लोगों का डॉ. प्रतिम सेनगुप्ता ने की सराहना
उन्होंने हजारों नागरिकों और प्रतिष्ठित हस्तियों की भागीदारी की सराहना की और बताया कि यह वॉकाथॉन सिर्फ एक दिन का आयोजन नहीं है, बल्कि लोगों को स्वस्थ आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करने का सतत प्रयास है.













QuickLY