Siliguri Bandh: पश्चिम बंगाल के माटीगाड़ा में हिन्दुओं पर हमले और गिरफ्तारी का विरोध, सिलीगुड़ी में VHP ने 24 घंटे का बुलाया बंद; देखें वीडियो

Siliguri Bandh:  पश्चिम बंगाल के माटीगाड़ा में हिन्दुओं पर हमले और गिरफ्तारी के विरोध में सिलीगुड़ी में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने  आज 24 घंटे का बंद बुलाया हैं. बंद से पहले विहिप के नॉर्थ बंगाल क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण बंसल ने कहा, "पश्चिम बंगाल में कई वर्षों से अराजकता व्याप्त है. हमारी हिंदू महिलाओं और बच्चों को मानसिक आघात पहुंचाया जा रहा है और उनके व्यवसायों पर हमले हो रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, "मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हों.

सिलीगुड़ी में VHP ने 24 घंटे का बुलाया बंद

सिलीगुड़ी बंद के बाद सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बाजार और दुकानें पूरी तरह बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. आम जनजीवन प्रभावित है और लोग घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है.

सिलीगुड़ी बंद का वीडियो

विवाद की वजह

दरअसल, शुक्रवार को कथित तौर पर एक वाहन जिसमें बोरे में गोमांस ले जाया जा रहा था, उसमें तोड़फोड़ की गई और बाद में उसे आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना के बाद माटीगाड़ा में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी. स्थिति को बिगड़ते देख प्रशासन ने सिलीगुड़ी में सुरक्षा बढ़ा दी है और पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को भी तैनात किया.