ShahRukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की कानूनी परेशानियां एक बार फिर बढ़ गई हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े द्वारा दायर मानहानि मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहरुख और गौरी को समन जारी किया है. वानखेड़े ने दोनों पर झूठे आरोप लगाने और उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए 2 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है.
समीर वानखेड़े का कहना है कि शाहरुख और गौरी खान ने मीडिया और अन्य माध्यमों से उनके खिलाफ झूठी बातें फैलाकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने इसे व्यक्तिगत और पेशेवर छवि को धूमिल करने वाला बताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. यह भी पढ़े: Ba***ds of Bollywood Row: समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान की कंपनी पर ठोका मुकदमा, रेड चिलीज़’ पर 2 करोड़ का मानहानि केस
शाहरुख और गौरी खान की बढ़ीं मुश्किलें
#WATCH | शाहरुख खान Vs समीर वानखेड़े मामले से जुड़ी बड़ी खबर
-शाहरुख और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज को नोटिस जारी @Chandans_live | https://t.co/smwhXURgtc#ShahRukhKhan #SameerWankhede #RedChillies #ABPNews pic.twitter.com/1kA0HMty6r
— ABP News (@ABPNews) October 8, 2025
अब कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए शाहरुख और गौरी खान को नोटिस भेजा है और जवाब मांगा है. आने वाले दिनों में यह केस और तूल पकड़ सकता है, क्योंकि इसमें बॉलीवुड, प्रशासन और कानूनी मोर्चों का सीधा टकराव है.
जानें क्या है पूरा मामला?
मामला जुड़ा है आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज़ 'द बा***र्ड्स ऑफ बॉलीवुड' से. समीर वानखेड़े का आरोप है कि इस सीरीज़ में जानबूझकर उनकी और नशीली दवाओं के खिलाफ काम करने वाली सरकारी एजेंसियों की छवि खराब की गई है. उन्होंने अपनी याचिका में नेटफ्लिक्स का भी नाम लिया है.
वानखेड़े का कहना है कि यह सीरीज़ जनता का कानून और एजेंसियों पर से भरोसा कम करने की कोशिश है. उन्होंने कहा, "यह सीरीज़ सिर्फ़ और सिर्फ़ मेरी इज्जत खराब करने के इरादे से बनाई गई है, और वो भी तब जब मेरे और आर्यन खान से जुड़े मामले अभी भी कोर्ट में चल रहे हैं."













QuickLY