‘Hera Pheri 3’ Controversy: अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा 25 करोड़ का लीगल नोटिस, फिल्म छोड़ने पर जताई नाराजगी – रिपोर्ट्स
Hera Pheri (Photo Credits: X)

‘Hera Pheri 3’ Controversy: हेरा फेरी फ्रेंचाइज़ी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार ने परेश रावल को 'हेरा फेरी 3' से बाहर होने के चलते लीगल नोटिस भेजा है और 25 करोड़ रुपये की भरपाई की मांग की है. यह नोटिस उनके प्रोडक्शन हाउस Cape of Good Films की तरफ से भेजा गया है. दरअसल, परेश रावल ने कुछ दिनों पहले यह कन्फर्म किया था कि वह अब इस आइकोनिक कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि बाद में उन्होंने साफ किया कि फिल्ममेकर से उनकी कोई ‘क्रिएटिव डिफरेंस’ नहीं है. लेकिन अब यह मामला एक नई दिशा में बढ़ता नजर आ रहा है.

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी और एक स्पेशल एनाउंसमेंट वीडियो भी शूट किया गया था, जिसमें परेश रावल शामिल थे. मेकर्स ने OG तिकड़ी – अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी – के साथ तीसरे पार्ट की शुरुआत की थी. लेकिन अचानक परेश रावल के हटने से प्रोजेक्ट को बड़ा नुकसान हुआ है.

परेश रावल का ट्वीट:

सूत्रों का कहना है कि Cape of Good Films ने इस फिल्म के राइट्स के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए थे और अब परेश रावल के इस कदम से पूरी टीम नाराज़ और हैरान है. उनके अचानक बाहर होने को "अनप्रोफेशनल" बताया गया है. बता दें कि 'हेरा फेरी' साल 2000 में रिलीज़ हुई थी और 2006 में इसका सीक्वल 'फिर हेरा फेरी' आया था. दोनों फिल्मों को जबरदस्त सफलता मिली और यह बॉलीवुड की सबसे फेमस कॉमेडी फ्रेंचाइज़ीज़ में से एक बन गई.

फैंस सालों से 'हेरा फेरी 3' का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में इस लीगल विवाद ने फिल्म की रिलीज़ और OG तिकड़ी की वापसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना होगा कि ये मामला किस दिशा में आगे बढ़ता है.